अगर आप भी अपने घर को सजाना चाहते हैं तो कांच की बोतलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन बोतलों को सजाकर आप तरह-तरह की चीजों को तैयार कर सकते हैं। बोतलों पर सुंदर तरीके से डिजाइन बनाकर इन्हें सजा लें और फिर घर के किसी कोने में लगा दें। आप इन बोतलों को बालकनी में लटकाकर भी सजा सकते हैं। देखिए किन तरीकों से यूज करें कांच की बोतल-
1) कांच की बोतल को बोतल कटर की मदद से नीचे से काट लें और ऊपर के हिस्से में तार के जरिए इसके अंदर आकार के अनुसार पेंडेंट लाइट फिट कर लें। तीन-चार बोतलों से लैंप बनाकर उसे एक साथ घर में लटकाएं और लाइट जलाएं। घर की खूबसूरती निखर उठेगी।
2) अगर आपके पास एक ही रंग की कई बोतलें हैं तो आप उनमें रंग-बिरंगे फूल लगाकर उन्हें खिड़की पर फूलदान की तरह सजा सकती हैं। इस तरह से आप खाली पड़ी कांच की बोतलों को घर की सजावट में दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।
3) घर की सजावट में दीयों का इस्तेमाल करने का शौक है, पर दिये जल्दी बुझ जाते हैं? इसका भी हल इन बोतलों में छुपा है। कांच की बोतल का नीचे का हिस्सा काटकर हटा दें। एक ही आकार की रंग-बिरंगी बोतलों को आप दीये ढंकने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, जो देखने में खूबसूरत लगेगा।
4) शीशे की बोतलों से सजावटी सामान बनाने के लिए उन्हें मनचाहे रंगों से रंग दें। आप इन बोतलों पर आर्टिफिशिल फूल भी चिपका सकती हैं। आप चाहें तो ग्लिटर को पानी और गोंद के साथ मिलाकर बोतल के अंदर भी भर कर रख सकती हैं।
5) कांच की बोतल में ढेर सारी एलईडी स्ट्रिंग लाइट डालें और लाइट्स को ऑन करें। झटपट घर की सजावट के लिए एक खूबसूरत-सा सामान तैयार हो जाएगा। आप कई सारी बोतलों में ये एलर्ईडी स्ट्रिंग लाइट डालकर उन्हें बालकनी में भी एक लाइन से लटका सकती हैं।

Comments are closed.