खेलो इंडिया ईस्ट जोन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। कोरबा के मुड़ापार बस्ती निवासी तीरंदाज भरत कुमार यादव ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। खेलो इंडिया ईस्ट जोन चैंपियनशिप कोलकाता में आयोजित किया जा रहा है। भरत कुमार यादव ने नॉक आउट राउंड में पहले वेस्ट बंगाल के खिलाड़ी को 6-4 से, ओडिशा के खिलाड़ी को 6-2 से और फाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को 6-0 हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में शुभम दास ने ओलंपिक राउंड में गोल्ड मेडल जीता है। भरत यादव ने रिकर्व में गोल्ड अपने नाम किया। रायपुर साईं सेंटर के रोहित पोर्ते ने ब्रॉन्ज हासिल किया। सीनियर कैटेगरी के ओलंपिक राउंड के फाइनल में रायपुर के शुभम दास ने मेजबान टीम के अविनाश ओझा को 50 मीटर में 150/147 से पराजित किया।

Comments are closed.