खेल-खेल में बदली दुनिया :ipl के दौरान ‘जीतो धन धना धन’ खेल रहे थे, 2 दिन फोन आया तो दंग रह गए – Bihar News; World Changed In Sports: During Ipl, Playing ‘jeeto Dhan Dhana Dhan’, Won The Car

परिवार के साथ धीरेंद्र कुमार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के लखीसराय निवासी धीरेंद्र कुमार सूबे के पहले क्रिकेट प्रेमी हैं जिन्होंने जियो-सिनेमा पर ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कार जीत ली है। बुधवार को धीरेंद्र कुमार समेत 3 विजेताओं की घोषणा की, जिन्होंने 8 और 9 अप्रैल को खेले गए टाटा IPL 2023 की प्रतियोगिताओं में कार जीती है। धीरेंद्र के इसके अलावा राजस्थान-पाली के महेंद्र सोनी, कटक के सिद्धार्थ शंकर साहू ने कार जीती।
कार जीतने के बाद लखीसराय निवासी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि 9 अप्रैल को पंजाब और हैदराबाद के बीच मैच था। मैं ऐप पर ऑनलाइन लाइव मैच देख रहा था। ‘जीतो धन धना धन’पर हर ऑवर में सवाल पूछे गए थे। आपने सभी सवाल का जवाब दिया। जैसे – इस ओवर में कितने रन बनेंगे, कितने छक्के लगेंगे। इसका एनलाइसिस करके मैंने जवाब दिया। मैच खत्म हो गया। इसके बाद मैं सो गया। दो दिन दिन बाद यानी 11 अप्रैल को जिओ सिनेमा ऐप पर ही विनर का लिस्ट आया। इसमें मेरा नाम था और फोटो भी लगा हुआ था। पहले तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, फिर अचानक जिओ की तरफ कॉल और इसमें यहीं बातें बताई गई। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने फौरन माता-पिता और पत्नी को जानकारी दी। सभी खुशी से झूठ उठे। कंपनी की ओर बेलोने कार दिया। कार कब तक मिलेगा इसकी जानकारी नहीं मिली है।
इधर, ‘जीतो धन धना धन’ के विजेता 36 वर्षीय भीमसेन मोहंता पुलिस में काम करते हैं। मोहंता गुजरात टाइटंस के साथ-साथ स्पिन के जादूगर राशिद ख़ान के बड़े फैन हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने ‘जीतो धन धना धन’ में कार जीती है। मैं अपनी पसंदीदा टीम गुजरात टाइटंस के मैच जियो सिनेमा पर उड़िया भाषा में देखता हूं।
इधर, धीरेंद्र कुमार ने कहा ‘जीतो धन धना धन’ प्रतियोगिता में कोई भी दर्शक कार जीत सकता है। मैच के दौरान दर्शकों को अपने फोन को पोर्ट्रेट मोड में रखना होता है। स्क्रीन के नीचे एक चैट बॉक्स खुल जाएगा, जहां हर ओवर से पहले एक सवाल पूछा जाएगा। दर्शक चार विकल्पों मे से किसी एक का चयन करके जवाब दे सकता है। मैच के दौरान सबसे ज़्यादा सही जवाब देने वाले दर्शकों के पास कार जीतने का मौका होता है। कार के अलावा, प्रतियोगिता में दर्शकों को स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, स्पीकर, ब्लूटूथ नेकबैंड और वायरलेस इयरफोन जैसे कई और पुरस्कार जीतने का मौका भी मिल रहा है।

Comments are closed.