सीआईएसएफ को धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए।
देश के कई एयरपोर्टों को एक बार फिर धमकी भरे ईमेल मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज गुजरात के वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सीआईएसएफ को धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया और तुरंत सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।
इससे पहले शुक्रवार को जयपुर एय़रपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब भी ईमेल सीआईएसएफ को भेजा गया था जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला और धमकी महज अफवाह साबित हुई।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सीआईएफ को यह ईमेल सुबह करीब 11 बजे आया। इसमें लिखा है, मैंने उनके ईगो को छेड़ा है और उन्हें फ्रस्ट्रेट किया है। हा हा हा हा! परिणाम? बूम, बूम और बैंग्स! बड़े बड़े धमाके! न रुकना, न बचना! खेल शुरू करते हैं। जय महाकाल जय मां आदिशक्ति”।
ईमेल मिलने के बाद पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कराया गया। हालांकि कुछ संदिग्ध नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कुमार ने कहा कि ऐसी ही धमकी देश के कई और एयरपोर्टों को भी भेजी गई है। एयरपोर्ट प्रशासन की अपील पर शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।

Comments are closed.