खेसारीलाल यादव की नई फिल्म का हुआ ट्रेलर आउट, पुलिस अधिकारी के किरदार में करेंगे बवाल
खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव इस फिल्म में हर बार की तरह इस बार भी नए किरदार से फैंस का दिल जीत रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस रति पांडे भी अपनी एक्टिंग से लोगों को दिवाना बना रहीं हैं। भोजपुरी सिनेमा में सबके दिलों पर राज करने वाले खेसारीलाल यादव और रति पांडे एक बार फिर से अपने फैंस के लिए खास लेकर आ गए हैं। ‘रिश्ते’ फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडे लीड रोल में नजर आ रही हैं। ‘रिश्ते’ फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है। इस फिल्म के निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘रिश्ते’ फिल्म रोमांस, इमोशनल, कॉमेडी सीन से भरी पड़ी है। ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल सीन से होती है, जिसमें परिवार और रिश्तों की गहराई को दिखाया गया है। फिल्म ‘रिश्ते’ 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में खेसारीलाल यादव कड़क पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में खेसारीलाल यादव का एक डायलॉग लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं। डायलॉग है ‘रिश्ते खून से नहीं, विश्वास से बनते हैं।’ फैंस को एक्टर की डायलॉग डिलीवरी और एक्शन सीन काफी पसंद आ रहे हैं। खेसारीलाल यादव इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। वहीं उनके इमोशनल सीन भी दर्शकों को भावुक करने वाले हैं।
ये रहेगी फिल्म की स्टारकास्ट
‘रिश्ते’ फिल्म में खेसारीलाल यादव और रति पांडे लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में कई बड़े कलाकारों ने भी अपना-अपना जलवा बिखेरा है। फिल्म में आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय हैं। फिल्म में हर कलाकार ने अपने सीन में कमाल की एक्टिंग की है।
कैसा था फिल्म का पहला पोस्टर
फिल्म के पहले पोस्टर में खेसारीलाल यादव नीले रंग के कोट में बेहद हैंडसम और दमदार लग रहे थे,जबकि उनके पीछे चार लोग सफेद धोती और गमछा पहने खड़े हैं। वहीं ट्रेलर में उनका एक्शन और इमोशन से भरा किरदार दर्शकों को रोमांचित कर रहा है। फिल्म में उनका लुक काफी प्रभावशाली है, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
भोजपुरी एक्टर खेसारीलाल यादव ने कई हिट में काम किया है। एक्टर ‘जान तेरे नाम’, ‘खिलाड़ी 2016’, ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’, ‘दुल्हन गंगा पार के’, ‘संघर्ष’, ‘दबंग सरकार’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। एक्टर का हर अवतार फैंस को काफी पसंद आता है।

Comments are closed.