गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी YEIDA से अप्रूवल मिल गई है। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस-वे के बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस एक्सप्रेस-वे से यूपी के कई शहरों के लोगों को फायदा होगा। इस एक्सप्रेस-वे को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से भी अप्रूवल मिल गई है। गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे के प्रपोजल में कुछ बदलाव किये गए थे, जिन पर यह अनुमति मिली है। इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 74.3 किलोमीटर होगी। यह 120 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे होगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक होगी आसान पहुंच
गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे को गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के गांवों से निकाला जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के बन जाने से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा। इस एक्सप्रेस-वे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से ट्रैवल करने वाले लोगों को आसानी होगी। उनके लिए नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना भी आसान हो जाएगा। गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज सहित 12 जिलों से जोड़ने की योजना है। इसे बुलंदशहर से निकाले जाने की बात भी सामने आ रही है। इससे इन शहरों के लोगों के लिए ट्रैवल आसान हो जाएगा।
दोनों तरफ बनेंगे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
इस एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे साल 2027 तक बनकर तैयार हो सकता है। पहले यह रोड़ एमआरओ सेंटर की अधिग्रहित जमीन से गुजरने वाला था, लेकिन इस पर आपत्ति आ गई। इसके बाद इसके प्रपोजल में बदलाव किया गया।
