फतेहपुर: फतेहपुर में पूर्णिमा पर ओमघाट गंगा आरती का आयोजन किया गया, जहां गंगा आरती कर लोगों को गंगा नदी को स्वच्छ रखने को शपथ दिलाई गई। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने इसका आयोजन किया।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सर्वेश ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है। मां गंगा को दूषित होने से बचाने को स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।ओमघाट गंगा आरती का आयोजन किया।गंगा आरती के मौके पर स्वामी विज्ञानांनन्द महाराज ने कहा कि 2007 में गंगा नदी को दूषित होने से बचाने को गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोके लगाने की पहल फ़तेहपुर से हुई थी। उसी को लेकर गंगा नदी के घाट पर गंदगी रोकने को साफ सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा। स्वच्छता को लेकर लोगों को शपथ दिलाई जा रही कि गंगा नदी के आस पास साफ सफाई बनाये रखे। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ रखने को केंद्र व प्रदेश सरकार तमाम योजना बनाई जा रही, जिसका खुद भी लोगों को आगे आकर इस अभियान में साथ देने की जरूरत है।ये लोग रहे मौजूदगंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिंपल ने गंगा आरती का आयोजन किया। आरती में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सर्वेश ,सहकारी क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, व्यापारी कल्याण बोर्ड के नामित सदस्य नरेंद्र गुप्ता रहे।
यह भी पढ़ें
5837900cookie-checkगंगा स्वच्छता को लेकर दिलाई शपथ, आएसएस प्रचारक बोले-गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व
Comments are closed.