बाथरूम और टॉयलेट सीट की साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है। क्योंकि यहां पर बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं और कई सारी बीमारियों को पैदा कर सकते हैं। आजकल बाथरूम में वेस्टर्न टॉयलेट सीट रखी होती है। अगर ये सीट गंदी हो तो इसके संपंर्क में आने से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है। लेकिन टॉयलेट की सीट साफ करना बहुत गंदा लगता है। ऐसे में ये ट्रिक आपके टॉयलेट की सीट चमकदार बनाए रखने में मदद करेगी और गंदे टॉयलेट सीट को साफ भी करेगी।
कमोड सीट को चमकाकर रखेगा एल्यूमिनिय फॉइल से बनी बॉल
वेस्टर्न सीट यानी कमोड को साफ रखने का सबसे आसान और सरल उपाय है एल्यूमिनियम फॉइल से बनी बॉल। इसकी मदद से कमोड सीट को हमेशा चमकदार रखा जा सकता है। किसी कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा, दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और व्हाइट टूथपेस्ट लें। इन्हें अच्छी तरह से मिक्स करें और ध्यान रहे कि इसमे पानी ना मिलाकर बस टूथपेस्ट की मदद से मिक्स कर लें और टाइट गोली बना लें। अब इन गोलियों को एल्यूमिनियम फॉइल में लपेट दें।
इन बॉल्स को टॉयलेट सीट के टैंकर में डाल दें. जितनी बार आप फ्लश करेंगे। इसमे मिला साबुन और बेकिंग पाउडर घुलकर टॉयलेट को साफ रखने में मदद करेगा।
पीले, गंदे टॉयलेट सीट को साफ करने का तरीका
टॉयलेट सीट अगर गंदा और पीला हो गया है तो इसे साफ करने के लिए विनेगर में बेकिंग सोडा डालकर बिल्कुल गाढ़ा घोल तैयार करें और इसे सीट पर डालकर करीब 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर थोड़ी सा ब्रश लगाने से ही सारे दाग छूट जाएंगे और टॉयलेट चमकने लगेगी।

Comments are closed.