- Tube Light Cleaning: घर को रौशन करने वाली ट्यूब लाइट अगर जरा भी गंदी हो जाए तो इसकी रौशनी कम हो जाती है। गंदी लाइट की वजह से घर में हमेशा अंधेरा-अंधेरा ही दिखाई देता है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए कुछ टिप्स को अपनाएं।
गंदे ट्यूब लाइट को साफ करने की टिप्स
घर में लगी ट्यूब लाइट से हर तरफ रौशनी होती है। लेकिन अगर घर में लगी ट्यूब लाइट गंदी हो जाएं तो ये घर की सुंदरता को तो खराब करती ही हैं, साथ ही रौशनी भी कम हो जाती है। कुछ लोगों के घर तो हमेशा चमचमाते रहते हैं लेकिन दीवारों पर लगी ट्यूब लाइट हमेशा काली ही नजर आती है। इन्हें रोजाना साफ करना मुश्किल हो सकता है। जिसकी वजह से इन पर धूल-मिट्टी जमा होने लगती है और फिर बाद में दाग-धब्बे पड़ने लगते हैं। इस दागों को साफ करने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप चुटकियों में ट्यूब लाइट को साफ कर सकते हैं और ये भी मिनटों में नई जैसी हो जाएगी।
पहले सूखे कपड़े से करें साफ
ट्यूब लाइट को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है। वहीं इसे साफ करते समय सावधानी बरतना जरूरी होता है। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले स्विच को ऑफ करें और फिर ट्यूब लाइट को बोर्ड से निकाल लें। अगर ये क्लिप वाली है तो इसे सावधानी से उतार लें। फिर ट्यूब लाइट से धूल-मिट्टी को साफ करने के लिए एक सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें की बोर्ड पर लगी ट्यूब लाइट पर किसी भी तरह के लिक्विड से डायरेक्ट सफाई ना करें।
सिरके से चमक जाएगी लाइट
बेकिंग सोडा के अलावा आप सिरके की मदद से भी ट्यूब लाइट को साफ कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से दाग धब्बे तुरंत निकल जाएगे। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले एक से दो कप पानी में दो चम्मच सिरका मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। इसके लिए सबसे पहले घोल में एक कपड़े को अच्छे से डुबोएं और फिर निचोड़ लें। अब इस कपड़े से ट्यूब लाइट की सफाई करें। फिर साफ कपड़े से अच्छे से पोंछें और सूखने दें। अच्छे से सूखने के बाद आप इसे फिर से बोर्ड पर लगा सकते हैं।
सफाई में काम आएगा बेकिंग सोडा
साफ-सफाई का काम करने के लिए बेकिंग सोडा हमेशा काम में आता है। ट्यूब लाइट की सफाई करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर एक मिक्स तैयार करें। फिर ब्रश में इस घोल डुबाएं और फिर ट्यूब लाइट की सफाई करें। घोल से साफ करने के बाद जब ये सूख जाए तो बोर्ड पर दोबारा लगा सकते हैं।

Comments are closed.