जालंधर; केक में निकले कॉकरोच की वीडियो दिखाता युवकलुधियाना के एक होटल में कीड़ों वाला बेसन मिलने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जालंधर में अब केक में से बड़ा कॉकरोच निकलने का मामला सामने आ गया है। जालंधर शहर के गुरुनानक चौक को पास एक मशहूर रेस्टोरेंट से खरीदे गए केक में कॉकरोच निकलने से हेल्थ डिपार्टमेंट की कारगुजारी भी सवालों के घेरे में आ गई है वह खाने-पीने की चीजों पर कितना चैक रख रहे हैं।जालंधर के जिस रेस्टोरेंट के केक में कॉकरोच निकला है उसकी प्रसिद्धि को देखकर जिला नवांशहर से युवक केक खरीदने के लिए आए थे। लड़कों ने जब केक खरीदा औऱ केक को चैक करने के लिए डिब्बा खोला तो केक में उन्होंने कुछ हलचल देखी। गौर से देखा तो केक में से कॉकरोच निकल रहा था। युवकों ने उसी वक्त अपने मोबाइल फोन से केक में से निकल रहे कॉकरोच की वीडियो बना ली।रेस्टोरेंट के मालिक को वीडियो दिखाता युवकइसके बाद युवक दोबारा वापस रेस्टोरेंट में आए। उन्होंने रेस्टोरेंट के मालिक को सारी स्थिति से अवगत करवाया। लेकिन पहले तो रेस्टोरेंट के मालिक इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि उनके यहां से गए केक में कॉकरोच निकला है। जब युवकों ने उन्हें वीडियो दिखाई तो सारी हवा सरक गई। वह फिर युवकों को कहने लगे कि आपके पैसे वापस कर देते हैं।इस पर नवांशहर से आए युवकों ने कहा कि सवाल पैसे वापस करने या ना करने का नहीं है बल्कि लापरवाही का है। इस पर रेस्टोरेंट के मालिक ने फिर अपनी लापरवाही को मानने या फिर उसका अहसास करने की बजाय युवकों को यह कहना शुरू कर दिया कि कॉकरोच ही निकला है, अब क्या करें अपना रेस्टोरेंट बंद कर दें।

Comments are closed.