वैसे तो कृष्ण भगवान के हजारों नाम हैं, हजारों स्वरूप हैं, लेकिन भक्त लड्डू गोपाल की पूजा विशेष रूप से करते हैं क्योंकि लड्डू गोपाल को बाल स्वरूप में पूजा जाता है और किसी छोटे बच्चे की तरह उनकी सेवा की जाती है, उनकी देखभाल की जाती है। सर्दी आने पर भक्त उन्हें गर्म कपड़े पहनाते हैं, तो गर्मियों में उनके आगे पंखा लगाते हैं, उन्हें तरह-तरह का भोग लगाते हैं और सेवा करते हैं।
ऐसे में गर्मी के सीजन में भक्त किस प्रकार से लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं, कौन-कौन से भोग उन्हें अर्पित किए जा सकते हैं इसके लिए आज हम आपको इस खबर में जानकारी देंगे। आप गर्मी के सीजन में भोग लगाकर लड्डू गोपाल को प्रसन्न कर सकते हैं।
मीठे दही का भोग लगा सकते हैं
लड्डू गोपाल को वैसे तो माखन मिश्री हमेशा से ही पसंद है, लेकिन गर्मियों के सीजन में आप लड्डू गोपाल को मीठे दही का भोग लगा सकते हैं। धार्मिक विद्वानों के मुताबिक यह पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इससे शरीर में ठंडक रहती है। इसीलिए लड्डू गोपाल को भी आप इसका भोग लगाकर सेवा कर सकते हैं।
लस्सी का भोग
वहीं लड्डू गोपाल को गर्मियों के मौसम में लस्सी का भोग भी चढ़ाना बेहद सही माना जाता है क्योंकि इससे पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट को शीतलता भी मिलती है। आप लड्डू गोपाल को लस्सी का भोग चढ़ाकर भी सेवा कर सकते हैं।
नारियल पानी भी पिला सकते हैं
इसके अलावा गर्मियों के मौसम में आप लड्डू गोपाल को नारियल पानी भी पिला सकते हैं। यह शरीर के लिए बेहद ठंडा होता है और गर्मियों के मौसम में पेट को ठंडक देता है। लड्डू गोपाल को नारियल पानी का भोग लगाने से आपको लड्डू गोपाल का भरपूर प्यार मिलेगा।
ठंडा दूध
इसके अलावा आप ठंडा दूध भी कान्हा जी को भोग में लगा सकते हैं। गर्मियों में उन्हें ठंडा दूध अर्पित करना धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है। आप दूध में हल्की चीनी डाल सकते हैं और इसका प्रसाद भी परिवार को बांट सकते हैं।

Comments are closed.