इन दोनों देश भर में गर्मी चरम सीमा पर है, जिससे लोग बेहाल हो चुके हैं। इस मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए लोग ठंडी चीज खाते और पीते हैं। वह ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करते हैं, ताकि बॉडी में पानी की कोई कमी ना हो और वह बीमार ना पड़े। इसके अलावा, गर्मियों में लोग ठंडा पानी पीना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए वह फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कुछ जगहों पर मटका में भी पानी रखकर लोग पीते हैं। सड़कों पर तरह-तरह के मटके मिलते हैं, जिसे खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ भी दिखती है।
लोग अपनी पसंद के अनुसार मटका खरीद कर घर लाते हैं। इसके पानी को पीने से शरीर को कई सारे लाभ पहुंचाते हैं। इसके अलावा, बीमारियां भी कोसों दूर रहती है।
मटका के फायदे
एक्सपर्ट्स की मानें तो मटका में रखें पानी का तापमान हमेशा एक जैसा रहता है। जिससे व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता। यह गले को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ पेट को भी ठीक रखता है। मटके का पानी पीने से लू, एसिडिटी, सर्दी, जुकाम, ब्लड प्रेशर, आदि समस्याओं से भी बचाव होता है। यदि इसमें नमक का प्रयोग किया जाए, तो मटके का पानी एकदम फ्रिज जैसा ठंडा हो जाएगा।
नमक का करें इस्तेमाल
- इसके लिए सबसे पहले आपको मार्केट से अच्छा मटका खरीद कर लाना है। इसके बाद फिर सूखा कपड़ा से पोछ लें, ताकि मटके में लगा बालू और धूल अच्छी तरह से साफ हो जाए, जिससे पानी में गंदगी नहीं जाएगी।
- दूसरे स्टेप में आपको मटके को साफ पानी से धोना है। इस दौरान आपको हाथ मटके के अंदर नहीं डालना है। बस इसे बाहर से रगड़ कर धोए और एक साइड में थोड़ी देर के लिए रख दें।
- अब बाल्टी में पानी भरकर मटके को इसमें डाल दें, फिर इसमें पूरा पानी भर दे। ध्यान रहे कि मटका और बाल्टी दोनों में पानी होना चाहिए। मटके को रात भर पूरी तरह से पानी में डूबा रहने दे।
- सुबह उठकर बाल्टी का पानी गिरा दें। फिर मटके को बहुत ही आराम से उठाएं और इसके पानी को फेंक दें। अब इसे 5 मिनट के लिए रख दें।
- फिर हाथ में एक मुट्ठी नमक लेकर मटके के चारों तरफ पानी के साथ लगा दें। इसे अंदर भी डालकर अच्छे से चलाएं। अब स्क्रब को लेकर मटके के बाहरी परत को अच्छे से रगड़ दें, ताकि मटके के बंद पोर्स खुल जाएंगे।
- इसके बाद, मटके को अंदर और बाहर दोनों तरफ से अच्छी तरह धो लें। जब यह साफ हो जाए, तब इसे थोड़ी देर के लिए धूप में रखकर सुख लें, ताकि नमक की स्मेल ना आए।
- थोड़ी देर बाद मटके में साफ पानी भरकर रखें, जिसे आप पी सकते हैं। ऐसा आप सप्ताह में एक से दो बार कर सकते हैं, जिससे आपका मटका फ्रिज की तरह पानी को ठंडा रखेगा और इन उपायों से आप मटके को साफ भी रख सकते हैं।
(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)
