जठलाना: हादसों को न्योता देती सड़क पर बिखरी बजरीगांव गुमथला के पास खुखनी मोड़ पर सड़क के बीच में गहरा गड्ढा पड़ चुका है। यहां भारी वाहन धंस जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी मरम्मत नहीं करा रहे। गुमथला के पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, शुभम, हरनाम, सतनाम, जितेंद्र व पंकज का कहना है कि खुखनी मोड़ के पास से यमुनानगर-करनाल सड़क बिल्कुल टूट चुकी है। सड़क के बीच गहरा गड्ढा पड़ चुका है। यहां जोहड़ ओवरफ्लो होने से उसका पानी गड्ढे में भरा रहता है। जिससे वाहन चालक गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते। जिस कारण भारी वाहन यहां धंस रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गड्ढे की मरम्मत नहीं करा रहे। उन्होंने डीसी से समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यहां मरम्मत का कार्य करा दिया जाएगा।

Comments are closed.