चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने मोहाली के गांव छत में उत्तराखंड माइनिंग ट्रेडर की हत्या करने वाले 2 आरोपी हमलावरों समेत दविंदर बंबिहा गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पंजाब, जिला पुलिस उधम सिंह नगर उत्तराखंड, स्पेशल सेल दिल्ली और जिला पुलिस SAS नगर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला मानसा निवासी साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ मणि उर्फ चुची, जसप्रीत सिंह उर्फ लॉक के रूप में हुई है।DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक 30 कैलिबर की पिस्टल समेत 2 मैगजीन, 7 जिंदा कारतूस, 9 एमएम की एक पिस्टल समेत एक मैगजीन और तुर्की मेड 9 एमएम मशीन-पिस्टल समेत 3 मैगजीन, इनमें से एक 31 कारतूस की कैपेसिटी वाली मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।आरोपियों से बरामद हथियारDGP ने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी साधु सिंह व मनप्रीत सिंह ने अपने साथियों सहित मिलकर गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला व सुखदूल सिंह उर्फ सुखा दुनेके के निर्देश पर माइनिंग ट्रेडर महल सिंह की हत्या की है। गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों ने उन्हें हथियार और रसद सहायता मुहैया कराने सहित मृतक के घर की रेकी की थी।आरोपी पंजाब और पड़ोसी राज्यों में जघन्य अपराध की साजिश रच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ जिला SAS नगर स्थित जीरकपुर थाने में IPC, ARMS और PS एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

Comments are closed.