हरियाणा के जिला रोहतक के गांव भाली आनंदपुर में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने आए तीन युवक सीसीटीवी में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। जब महिला घर पर सो रही थी। वहीं तीन नकाबपोश घर में घुसे, उन्होंने अन्य कमरों के दरवाजे बंद किए और हत्या करके फरार हो गए। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जिला पानीपत के गांव पुठर हाल पानीपत की मुखीजा कालोनी नजदीक शुगर मिल निवासी शमशेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं, दो लड़के व एक लड़की। उन्होंने अपनी लड़की प्रवीन की शादी करीब 14-15 साल पहले रोहतक के जिला गांव भाली आनंदपुर निवासी वेदप्रकाश के साथ की थी। उन्होंने बताया कि उनके दामाद वेदप्रकाश की हत्या वर्ष 2017 को कर दी गई थी। अब 22 जून की रात को अज्ञात युवकों ने उसकी बेटी प्रवीन की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पाकर वे भी गांव भाली आनंदपुर स्थित घर पर पहुंचे। गांव जाकर देखा तो पाया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई थी। किसी अज्ञात ने साजीश के तहत गोली मारकर हत्या की है।सीसीटीवी में कैद आरोपीसीसीटीवी में दिखे तीन युवकयह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी लग गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। जिसमें तीन नकाबपोश युवक घर में घुसे। उन्होंने पहले अन्य कमरों के दरवाजे बंद किए और फिर प्रवीन को गोली मार दी। गोली लगने के कारण प्रवीण की मौत हो गई।घटनास्थल पर मिले चार खोलघटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर प्रवीण का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से हत्या संबंधित साक्ष्य जुटाए। घटनास्थल पर चार खोल मिले हैं।

Comments are closed.