सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर के खण्डार थाना परिसर से रविवार को पुलिस हिरासत में बंद एक चोरी का आरोपी पुलिस पहरेदार को चकमा देकर फरार हो गया। हरकत में आई खंडार थाना पुलिस ने 4 घंटे में ही आरोपी माहिर खान को फिर पकड़ लिया।सीओ ग्रामीण अनिल कुमार डोरिया ने बताया कि खंडार पुलिस ने चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया था। दोनों ही आरोपी पुलिस की हिरासत में थे। रविवार सुबह एक आरोपी पहरेदार से पेशाब करने के बहाने आने की कह कर थाने से भाग गया। आरोपी के भागने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश में नाकाबंदी कर कस्बे, चौकी क्षेत्र, पाली घाट सीमा पर सभी वाहनों की तलाशी ली, लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला।जंगल मे भी दी दबिशपुलिस ने आरोपी की तलाश में जंगल में भी दबिश दी। रणथंभौर नेशनल पार्क की गिलाई सागर नाका वन क्षेत्र में भी पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन आरोपी कहीं नहीं मिला। जगह-जगह खाक छानने के बाद आरोपी तारागढ़ किले की और जाता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी की तलाश किले में की। पुलिस ने चार घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी माहिर खान निवासी खण्डार को पुलिस ने किले से गिरफ्तार कर लिया।

Comments are closed.