सवाई माधोपुर: गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन देने आए परिजन।बौंली स्थित एक कॉलेज में छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में छात्र के परिजनों ने एसपी से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। छात्र के परिजन बुधवार को सवाई माधोपुर पहुंचे और एसपी सुनिल कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।16 जुलाई को कुछ युवकों ने एक छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया था। इसी मामले में घायल छात्र परवेज के परिजनों ने सवाई माधोपुर एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। परिजनों का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी आए दिन किसी न किसी के साथ मारपीट व झगड़ा करते रहते हैं। आरोपियों ने परवेज को तीन चार बार चाकू मारा जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।उसकाका जयपुर में एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ बौंली थाने में मामला दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की ओर से अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। जिसके चलते आरोपियों की ओर से उन्हें मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है। घायल छात्र के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एंव हमले में उपयोग लिया गया चाकू व अन्य हथियार बरामद करने की मांग की है ।

Comments are closed.