घरेलू शेयर बाजार में वापसी की आस हर रोज फीकी हो जा रही है। शेयर मार्केट मंगलवार को फिर फिसल गया और लाल निशान में बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 18 फरवरी को 29.47 अंक लुढ़ककर 75967.39 के लेवल पर आखिर में बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 14.20 अंक कमजोर होकर 22,945.30 के लेवल पर बंद हुआ। बीते सत्र में बाजार ने जोरदार गोता लगाने के बाद रिकवर करते हुए आखिर में मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ था।
इन प्रमुख शेयरों में उठा-पटक
आज के सत्र में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत टूट गया और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.8 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी पर ट्रेंट, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एमएंडएम सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शामिल रहे, जबकि टेक महिंद्रा, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में बढ़त रही। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, पीएसयू बैंक में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी आई। ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4% की बढ़त दर्ज की गई।
इनमें हुई भारी गिरावट
कारोबार के दौरान निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी में भारी गिरावट देखी गई। निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.36% की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी एफएमसीजी 0.88% की गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंकिंग इंडेक्स, निफ्टी बैंक 196.25 अंक या 0.40% की गिरावट के साथ 49,062.65 पर बंद हुआ।
दुनिया के बाजार में आज
मंगलवार को यूरोपीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई, जबकि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा इस सप्ताह उद्यमियों से मुलाकात के बाद चीनी प्रौद्योगिकी शेयरों में उछाल आया, जिसे प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। शुरुआती यूरोपीय कारोबार में गिरावट देखी गई, फ्रांस के CAC 40 में 0.18% की गिरावट आई, जबकि जर्मनी के DAX में 0.26% की गिरावट आई। ब्रिटेन का FTSE 100 लगभग अपरिवर्तित रहा।
हांगकांग का हैंग सेंग 1.59% बढ़कर 22,976.81 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट 0.93% गिरकर 3,324.49 पर आ गया। जापान का निक्केई 225 चौथी तिमाही में जापान की आर्थिक वृद्धि के पूर्वानुमानों से बेहतर रहने के बाद 0.25% बढ़कर 39,270.40 पर पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.66% गिरकर 8,481.00 पर आ गया। जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.63% बढ़कर 2,626.81 पर पहुंच गया।

Comments are closed.