गुजरात में पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली जब उसने 5 अलग-अलग जगहों से ड्रग्स के करीब 50 पैकेट बरामद किए। इस दौरान कुल 60 किलो हशीश मिली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस बरामदगी के बारे में नवसारी के एसपी सुनील अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी दी।
इस बारे में नवसारी जिला पुलिस अधीक्षक सुनील अग्रवाल ने बताया, ‘कल 14 अगस्त को नवसारी पुलिस को अपने ड्रग्स विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिसके अंतर्गत नवसारी के दरियाकांठे विस्तार इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान LCB, विशेष अभियान समूह (SOG) और लोकल पुलिस को नारकोटिक ड्रग्स की बरामदगी हुई है। ओंजल बीज से करीब 5 किलोमीटर उत्तर दिशा में 5 अलग-अलग जगह से कुल 50 पैकेट ड्रग्स के बरामद हुए।’
आगे उन्होंने कहा, ‘शुरुआती टेस्टिंग के दौरान ड्रग्स के हशीश होने की बात पता चला है। इस ऑपरेशन के दौरान कुल 60 किलो 150 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ 7 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है। ये ड्रग्स जब पुलिस को मिले तो ये 5 लेयर पैकेजिंग के अंदर रखे हुए थे। इस मामले में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।’
इससे पहले मंगलवार 13 अगस्त को सूरत शहर के हजीरा गांव के पास समुद्र तट से पुलिस ने करीब 1.87 करोड़ रुपए कीमत की उच्च शुद्धता वाली अफगानी चरस के तीन पैकेट बरामद किए थे। एसओजी अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि हजीरा शेल कंपनी के पीछे टैंक नंबर 1001 और 1002 से करीब 500 मीटर दूर समुद्र तट से चरस के तीन पैकेट लावारिस हालत में मिले। जिसके बाद वहां से 1.87 करोड़ रुपए मूल्य की कुल 3.754 किलोग्राम प्रतिबंधित चरस को जब्त किया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘स्थानीय निवासियों ने हजीरा के पास समुद्र तट पर कुछ लावारिस पैकेट पड़े होने की सूचना दी थी, जिसके बाद सूरत पुलिस मौके पर पहुंची और तीन पैकेट जब्त किए, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 1 किलोग्राम नशीला पदार्थ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 50 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है।
अधिकारी ने कहा कि इन तीन पैकेट्स की बरामदगी गुजरात के वलसाड जिले के उदवाड़ा गांव के तट पर इसी तरह की पैकेजिंग वाले चरस के 10 लावारिस पैकेट बरामद होने के एक दिन बाद हुई थी। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल की शुरुआत में एक मछुआरे को हजीरा के पास समुद्र तट पर 6.5 करोड़ रुपए की कीमत के उच्च शुद्धता वाले अफगान चरस के 13 पैकेट मिले थे, जिसमें एक मेगा पोर्ट भी है।
बता दें कि पिछले दो सालों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस को कच्छ जिले के तट से मादक पदार्थों से भरे लावारिस पैकेट नियमित अंतराल पर मिले हैं। इससे पहले BSF और अन्य अधिकारियों द्वारा की गई जांच में पाया गया था कि गुजरात तट से नियमित अंतराल पर पाए जाने वाले ऐसे पैकेट, पकड़े जाने से बचने के लिए ड्रग तस्करों द्वारा समुद्र में फेंक दिए जाने के बाद बहकर किनारे पर आ गए थे।

Comments are closed.