घर में तरह तरह के पेड़-पौधे (Plant Care) लगाने का शौक़ लगभग सभी को होता है, अपने इसी शौक़ के चलते लोग घरों में तरह-तरह के पौधे लगाते हैं, न सिर्फ़ फूलों वाले पौधे बल्कि लोग अपने घरों में मौसमी सब्ज़ियों और फलों के पौधे भी लगाने लगे हैं. पौधे लगाना तो बेहद आसान होता है, लेकिन उनकी देखभाल करना बहुत मुश्किल. अगर फूलों वाले पौधों की बात की जाए तो लगभग घरों में गुलाब, गेंदा ,चम्पा, चमेली और गुड़हल का पौधा पाया जाता है.
आज हम ख़ासतौर पर गुडहल के पौधे के बारे में बात करेंगे. गुड़हल का पौधा अपने बड़े बड़े फूलों के कारण जाना जाता है, गूगल के फूलों को लाल फूल और देवी का फ़ुल भी कहा जाता है, यह फूल माँ दुर्गा को अत्यंत प्रिय है. गूगल का पौधा घर की सुंदरता को बढ़ा देता है, लेकिन अगर उस पौधे की सही देखभाल न की जाए तो इसके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और फूल खिलना भी बंद हो जाते हैं.
गुड़हल के पौधे की देखभाल (Plant Care)
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग बाज़ार में मिलने वाली तरह तरह के खादों का इस्तेमाल पौधों के लिए करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाज़ार में मिलने वाली खाद में कई प्रकार के कैमिकल पाए जाते हैं, इसलिए कई बार बाज़ार में मिलने वाली खाद पौधों के लिए सुरक्षित नहीं होती है ऐसे में क्यों न घर पर मौजूद ऊँची चीज़ों का इस्तेमाल कर प्राकृतिक खाद बनायी जाए. आज हम आपको ऐसे एक सफ़ेद पाउडर के बारे में बताने जा रहे हैं जो पौधों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है, तो चलिए जान लेते हैं.
पौधों के लिए फिटकरी
दरअसल हम बात कर रहे हैं फिटकरी की, फिटकरी का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है, फिटकरी में एल्यूमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट पाया जाता है. अगर गुडहल के पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल किया जाए, तो पौधे मेरे ढेर सारे फूल खेल सकते हैं. फिटकरी का इस्तेमाल करने से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है, साथ ही साथ वादे को भी ज़रूरी पोषक तत्व प्राप्त होते हैं. चलिए फिर जान लेते हैं कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है.
कैसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
फिटकरी का इस्तेमाल पौधों में करने के लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर अच्छी तरह से सफ़ेद पाउडर बना लें. फिर उसके बाद कम से कम एक लीटर पानी में आधा चम्मच फिटकरी डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें. फिटकरी का इस्तेमाल करने से न सिर्फ़ पौधों में फूलों की वृद्धि होगी, बल्कि पौधों में लगने वाले कीटे और कीड़े भी दूर हो जाएंगे. फिटकरी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल के पौधे की आस पास की मिट्टी को हल्का हल्का खोद ले, इसके बाद तैयार किए गए फिटकरी के घोल को जड़ों की आस पास डाल दें. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में गोडेल का पौधा हरा भरा हो जाएगा और उसमें ढेर सारे फूल भी खिलने लगेंगे.

Comments are closed.