अमृतसर: छेहर्टा साहिब चौक पर लोग प्रदर्शन करते हुए।पंजाब के अमृतसर जिले में आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू के खिलाफ गुरु अमरदास एवेन्यू के लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पूरे इलाके के लोगों ने चौक छेहर्टा साहिब को जाम कर दिया है। लोगों का आरोप है कि उनके हलके में पानी और सीवरेज की समस्या लंबे समय से चली आ रही है और सभी बीमार हो रहे हैं।इंडिया गेट के समीप स्थित गुरु अमरदास एवेन्यू के लोग सोमवार सुबह 11 बजे के करीब जीटी रोड छेहर्टा साहिब चौक पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने पंजाब सरकार और अमृतसर वेस्ट से विधायम डॉ. जसबीर संधू के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि बीते लंबे समय से उनके इलाके में पानी की समस्या चली आ रही है।इतना ही नहीं, उनके इलाके में सीवरेज की समस्या भी है। सड़कों के किनारों पर पानी इकट्ठा है, जिनकी निकासी नहीं हो रही। कई बार इलाके के विधायक को समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन उन्होंने समस्या का समाधान करने या कराने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।गुरु अमरदास एवेन्यू में सड़कों के किनारों पर खड़ा गंदा पानी।बीमार हो रहे लोगलोगों का आरोप है कि साफ पानी ना मिलने के कारण इलाके के लोग पीलिया से बीमार हो रहे हैं। इतना ही नहीं, इलाके में खड़े पानी पर मच्छर पनप रहे हैं। आने वाले दिनों में डेंगू व मलेरिया चरम पर पहुंच जाएगा। बीते साल भी इलाके के लोगों को मुश्किल घड़ी से गुजरना पड़ा था।मेयर को बुलाने की मांग पर अड़े प्रदर्शनकारीरास्ता बंद किए जाने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। लेकिन लोग किसी की बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। प्रदर्शन कर रहे लोग मेयर को चौक पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्या का हल नहीं निकल जाता, वे प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे।

Comments are closed.