कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में ही गुरु नानक देव जी का तप अस्थान भौरा साहिब है। जहां पर बाबा नानक जी भक्ति में लीन रहते थे, वहीं उनके हाथों लगी बेरी में आज भी मीठे बेर लगते हैं। गुरुद्वारा परिसर में स्थित इन दोनों जगह के दर्शन करने के लिए गुरु पर्व पर संगत का सैलाब उमड़ा रहा। बाबा नानक जी की ओर से लगाई गई बेरी के पेड़ को बेरी साहिब कहा जाता है। इस बेरी की वजह से भी गुरुद्वारा को श्री बेर साहिब के नाम से पुकारा जाता है।

Comments are closed.