कन्नौज: बुजुर्ग की मौत के बाद जाम लगाए हुए परिजन।यूपी के कन्नौज जिले में मारपीट में घायल एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को तिर्वा-ठठिया मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मारपीट के दौरान गम्भीर रूप से घायल की सूचना पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों की मांग है कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कार्रवाई करें। परिजनों का कहना है कि जब तक मौके पर डीएम-एसपी नहीं आएंगे, वह शव को नहीं हटायेंगे। पुलिस परिजनों को समझाने में लगी रही।मोबाइल चोरी होने के बाद हुआ था विवादबताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम बलनापुर निवासी रामनाथ 11 जून को अपनी बेटी मोहिनी का तिलक लेकर कानपुर क्षेत्र के ग्राम रौतापुर गए थे। इसी दौरान वहां पर रामनाथ का मोबाइल चोरी हो गया था। जिसको लेकर जसवंत, उपेंद्र, जितेंद्र, रोहित, अर्पित के साथ रामनाथ का झगड़ा हो गया था। इस झगड़े को लेकर गांव लौटते समय रास्ते में आरोपियों ने रामनाथ के साथ मारपीट की थी। जिसमें रामनाथ को गंभीर रूप से घायल हो गये थे।पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोपपरिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद रामनाथ की गम्भीर हालत को देखते हुए परिजनों ने रामनाथ को कानपुर में हैलट में भर्ती कराया‚ जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने वहीं पोस्टमार्टम कराकर शव लेकर गांव पहुंचे जहां कार्रवाई न होने से गुस्साए परिजनों ने तिर्वा-ठठिया मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारीजाम लगाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे के साथ उपजिलाधिकारी तिर्वा मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराकर शव हटाने की कोशिश की‚ लेकिन परिजन नही मानें। परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे उनका कहना है कि जब तक मौके पर डीएम-एसपी नहीं आएंगे। वह कार्रवाई नहीं करेंगे हम लोग यहीं डटे रहेंगे। देररात तक जाम लगा रहा है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि परिजनों की मांग को देखते हुए अधिकारियों को इस बात की सूचना दे दी गई है।

Comments are closed.