गेंद पकड़ रहे थे या फुटबॉल, कैच लेते समय कांप रहे थे हाथ; पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई जगहंसाई; देखें VIDEO

इफ्तिखार अहमद
वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तानी प्लेयर्स अपनी फील्डिंग के चलते अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं, जिसमें कई बार उनकी टीम को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग में खेलते हुए दिखते हैं। इसी में अभी वेस्टइंडीज में चल रही ग्लोबल सुपर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद रंगपुर राइडर्स की टीम से खेल रहे हैं, जिसमें दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने अपनी ही गेंद पर एक ऐसा आसान कैच छोड़ दिया जिसे देख मैदान पर मौजूद बाकी सभी खिलाड़ी हैरान जरूर रह गए।
इफ्तिखार के हाथ कैच लेते समय रहे थे कांप
दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में रंगपुर राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद जब दुबई कैपिटल्स इस स्कोर का पीछा कर रही थी तो पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर निरोशन डिकवेला ने इफ्तिखार अहमद के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद सीधी खड़ी हो गई। इफ्तिखार के पास इस कैच को लेने के लिए काफी समय था, जिसमें वह गेंद को पकड़ने के लिए तैयार थे तो उनके हाथ साफतौर पर कांप रहे थे, इसके बाद गेंद जैसे ही उनके पास आई तो इफ्तिखार ने इस आसान से कैच को टपका दिया।
रंगपुर राइडर्स ने इस मुकाबले को 7 रनों से किया अपने नाम
इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो रंगपुर राइडर्स की टीम इसे 7 रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही, जिसमें उनकी तरफ से गेंदबाजी में सैफ हसन ने तीन जबकि खालेद अहमद ने 2 विकेट अपने नाम किए। इफ्तिखार ने भी एक विकेट हासिल किया और वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी 32 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली थी। रंगपुर राइडर्स का अभी तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 4 में से तीन मैच को अपने नाम किया है और प्वाइंट्स टेबल में अभी 7 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं।
ये भी पढ़ें
पंत को शोर की वजह से नहीं दिया कुछ सुनाई, फिर बुमराह ने किया ऐसा मजाक; लगे खूब ठहाके
IND vs ENG: चौथे टेस्ट में बुमराह खेलेंगे या नहीं, असिस्टेंट कोच ने दिया बड़ा अपडेट

Comments are closed.