
विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है। RCB की ओर से विराट कोहली IPL के 18वें सीजन में बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। IPL 2025 के 28वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। कोहली ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही कोहली ने T20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान रच दिया है।
विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो क्रिस गेल भी अपने नाम नहीं कर सके। कोहली ने राजस्थान के खिलाफ फिफ्टी जड़ते ही T20 क्रिकेट में अपने 100 अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने 400 T20 मैचों की 399 पारियों में 108 अर्धशतक लगाए हैं।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
- डेविड वॉर्नर- 108
- विराट कोहली- 100
- बाबर आजम- 90
- क्रिस गेल- 88
- जोस बटलर- 86
- एलेक्स हेल्स- 85
- शोएब मलिक- 83
कोहली के नाम अब T20 क्रिकेट में 109 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं। उन्होंने 9 शतक और 100 अर्धशतक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में जड़े हैं। उनके निशाने पर अब क्रिस गेल का रिकॉर्ड है। 2 अर्धशतक जड़ते ही भारतीय स्टार बल्लेबाज T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के मामले में गेल को पछाड़ देंगे। T20 में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने 116 बार T20 में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
- डेविड वॉर्नर- 116
- क्रिस गेल- 110
- विराट कोहली- 109
- बाबर आजम- 101
- जोस बटलर- 94
विराट कोहली ने 45 गेंदों पर 62 रनों की नाबाद पारी खेली और आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। कोहली के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए और नाबाद लौटे। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 65 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: PSL 2025 में अवॉर्ड के नाम पर खिलाड़ियों के साथ हो रहा स्कैम, देख कर पीट लेंगे माथा
LSG vs CSK: क्या चेन्नई और लखनऊ की टीम में होगा बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
