सोनीपत: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ।हरियाणा के सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह पंवार के विधानसभा से इस्तीफा देने की चर्चा है। उनको कुछ दिन पहले फिरौती के लिए जान से मारने की धमकी भरे मैसेज दुबई से आए थे। कहा जा रहा है कि गैंगस्टरों की धमकियों से परेशान होकर उन्होंने विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को इमेल से अपना त्यागपत्र भेजा है। हालांकि सुरेंद्र पंवार ने अभी इस्तीफा देने की पुष्टि नहीं की है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सुरेंद्र पंवार की मेल मिली है, जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से त्यागपत्र देने की बात कही है।कविता जैन को हरा कर बने MLAबता दें कि सुरेंद्र पंवार ने 2019 में सोनीपत विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। वे पूर्व मंत्री कविता जैन को हरा कर विधानसभा पहुंचे हैं। सोमवार शाम को अचानक से खबर आई कि उन्होंने गैगस्टरों की धमकियों से परेशान होकर विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। राजनीतिक हलकों मे कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह फैल गई। बताया गया है कि इस्तीफा उन्होंने स्पीकर को ईमेल से भेजा है। चौंकाने वाली बात है कि फिलहाल इस्तीफा देने की पुष्टि सुरेंद्र पंवार ने नहीं की है।MLA बोले सूचना गलत, स्पीकर ने की पुष्टिभास्कर ने इस बारे में सुरेंद्र पंवार से बात की तो उन्होंने दो टूक कहा कि उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं भेजा है। वो नहीं जानते कि ये खबर कहां से आई है। इस्तीफे की बात गलत है, ऐसा कुछ नहीं है।दूसरी तरफ विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार का मेल मिला है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है।

Comments are closed.