
फिरोजपुर के महाराजा अग्रसेन चौक के पास स्थित एक गैस वेल्डिंग की दुकान में गैस टंकी फट गई। धमाके की आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
दुकान पर काम कर रहे बिंदर सिंह ने बताया कि पाइप का जाॅइंट ढीला होने के कारण गैस बैक हो गई, जिससे टंकी फट गई। दुकान में बैठे दो ग्राहकों में से एक के कान पर चोट आई है, जिसे कान रोग विशेषज्ञ के पास भेजा गया है। मेडिकल दुकान के संचालक लवली के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए।
गैस सिलिंडर उड़कर पास के मकानों की छत पर जा गिरा। घटना के समय दुकान मालिक मौजूद नहीं था और उसका कर्मचारी काम कर रहा था। हादसे में किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दुकान में कुछ सामान का नुकसान हुआ है।

Comments are closed.