गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे में बेचीं 1000 करोड़ रुपये की हाउसिंग प्रॉपर्टी, जानें कब लॉन्च हुआ था प्रोजेक्ट
देश की जानी-मानी रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में 1000 करोड़ रुपये की हाउसिंग प्रॉपर्टी बेची हैं। गोदरेज ने गुरुवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उन्होंने पुणे के हिंजेवाडी स्थित अपने प्रोजेक्ट ‘गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर’ में 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा प्रॉपर्टी बेची हैं। बताते चलें कि ये कंपनी का एक नया प्रोजेक्ट था। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ‘गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर’ प्रोजेक्ट को पिछले साल नवंबर में ही लॉन्च किया था।
कंपनी ने 12.3 लाख वर्ग फुट वाले प्रोजेक्ट में बेची 1398 प्रॉपर्टी
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बताया कि कंपनी ने प्रॉपर्टी की जबरदस्त डिमांड के बीच 12.3 लाख वर्ग फुट वाले इस प्रोजेक्ट में कुल 1398 हाउसिंग प्रॉपर्टी बेची हैं। गोदरेज एवरग्रीन स्क्वायर में 24.1 लाख वर्ग फुट की डेवलपमेंट योग्य क्षमता है, जिसका अनुमानित राजस्व क्षमता करीब 2045 करोड़ रुपये है। कंपनी के इस प्रोजेक्ट को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा कि कंपनी को ग्राहकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट
गुरुवार को दोपहर 12.50 बजे तक गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर बीएसई पर 35.90 रुपये (1.81%) की बड़ी गिरावट के साथ 1950.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को 1986.20 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज बिना किसी बदलाव के खुले थे। खबर लिखे जाने तक गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर 1937.75 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 2003.60 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच चुके थे।
52 वीक लो के आसपास कारोबार कर रहे हैं कंपनी के शेयर
गोदरेज प्रॉपर्टी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक लो के करीब कारोबार कर रहे हैं। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो 1904.30 रुपये है जबकि इसका 52 वीक हाई 3400.00 रुपये है। इस रियल एस्टेट कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 58,730.78 करोड़ रुपये है।

Comments are closed.