Top Valentine’s Day Gifts For Women: वैलेंटाइन डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि प्यार का जश्न मनाने का मौका होता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर, गर्लफ्रेंड या वाइफ को प्यार जताने के लिए गिफ्ट्स देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गिफ्ट्स का इतना महत्व क्यों होता है? खासतौर पर महिलाओं के लिए ये दिन और गिफ्ट्स इतने खास क्यों माने जाते हैं? दरअसल महिलाओं के लिए गिफ्ट्स सिर्फ एक मटीरियल चीज नहीं, बल्कि उनके इमोशंस से जुड़ी चीज होती है. जब आप उन्हें कोई प्यारा-सा गिफ्ट देते हैं, तो वो इसे सिर्फ एक चीज के रूप में नहीं देखतीं, बल्कि इसे आपके प्यार, केयर और अटेंशन का सबूत मानती हैं.
5 Best Brands For Baggy Jeans: इन बैगी जींस को पहनकर मिलेगा कूल स्ट्रीटवियर लुक
Top Valentine’s Day Gifts For Women जिसे हर लड़की करती है पसंद
वैलेंटाइन डे बस आने ही वाला है और अगर आप अब तक यह सोच रहे हैं कि अपनी पार्टनर, वाइफ, गर्लफ्रेंड या किसी खास महिला को क्या गिफ्ट दें, तो चिंता की कोई बात नहीं. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं टॉप वैलेंटाइन डे गिफ्ट आइडियाज, जो किसी भी महिला को स्पेशल फील कराने के लिए बेस्ट हैं. ध्यान रहे गिफ्ट कोई भी हो, सबसे जरूरी बात यह है कि वह दिल से दिया गया हो. आपकी भावनाएं और प्यार ही किसी भी गिफ्ट को खास बनाते हैं. इसलिए इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को कुछ ऐसा Valentine Day Gifts दें, जो उन्हें खुश कर दे और आपकी केयर को दिखाए.
1. SHAYA Women Gold-Toned Wraparound Bracelet
महिलाओं को ज्वेलरी कितनी पसंद है, ये किसी से छुपा नहीं. अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं, तो उन्हें एक प्यारी-सी गोल्ड या सिल्वर पेंडेंट चेन, इयररिंग्स या ब्रासलेट गिफ्ट कर सकते हैं. पर्सनल टच देने के लिए उसमें उनका नाम या इनिशियल्स लेटर कस्टमाइज करवाया जा सकता है. अगर आपकी पार्टनर के पास इस तरह को कोई एसेसरीज नहीं है, तो गोल्ड या सिल्वर प्लेटेड ब्रेसलेट उनके लिए बेस्ट Valentine Gift Ideas आइडिया हो सकता है.
गोल्डन टोन वाला यह राउंड शेप ब्रेसलेट सिल्वर से बना है. उसपर गोल्ड की कोटिंग है. ब्रेसलेट को चमक देने के लिए इसमें आर्टिफिशियल डायमंड लगा है. वेस्टर्न और एथनिक दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ आप इसे पेयर कर सकती हैं. SHAYA Women Gold-Toned Wraparound Bracelet Price: Rs 1050
2. Bath & Body Works Women Eau de Parfum
लग्जरी परफ्यूम महिलाओं को बहुत पसंद आता है. उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए आप शनैल (Chanel), गुची (Gucci), डॉयर (Dior), Yves सेंट लॉरेन (Yves Saint Laurent) जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के परफ्यूम ले सकते हैं. अगर आपका बजट कम है, तो आप ज़ारा (Zara), बाथ एंड बॉडी वर्क्स (Bath & Body Works) या द बॉडी सोप (The Body Shop) के परफ्यूम्स भी ले सकते हैं.
बाथ एंड बॉडी वर्क्स के इस परफ्यूम की बात करें, तो इसकी फ्लोरल फ्रेगरेंस है और यह लॉन्ग लास्टिंग परफ्यूम है. रेगुलर यूज के लिए आप यह परफ्यूम उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. Bath & Body Works Women Eau de Parfum Price: Rs 2599
3. ALDO Bucket Handheld Bag with Tasselled
अगर आपकी पार्टनर स्टाइलिश हैं और फैशन में इंटरेस्ट रखती हैं, तो आप उन्हें माइकल कोर्स (Michael Kors), कोच (Coach), केट स्पेड (Kate Spade) या एल्डो (Aldo) का एक क्लासी हैंडबैग गिफ्ट कर सकते हैं. ये न केवल उनके लिए स्टाइल स्टेटमेंट होगा, बल्कि डेली यूज में भी आएगा. ऑफिस या फिर आउटिंग के दौरान वो उसे कैरी कर सकेंगी.
ब्रांडेड हैंडबैग एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल गिफ्ट होता है. रेगुलर यूज के लिए अगर आप उन्हें एक मजबूत हैंडबैग गिफ्ट करना चाहते हैं, तो एल्डो का बैग ले सकते हैं. एल्डो का बैग स्पेसियस होता है और उसमें मल्टीपल मेन कंपार्टमेंट होता है. ALDO Bucket Handheld Bag with Tasselled Price: Rs 7799
यह भी पढ़ें: ये 5 Best Lipstick Shades for Dark Lips देंगे परफेक्ट डेली लुक! समर वाइब्स के लिए हैं बेहतरीन ऑप्शन
4. SWISS BEAUTY Easy-To-Do Makeup Kit
स्किनकेयर और मेकअप किट हर लड़की को चाहिए होता है. अगर आपकी पार्टनर ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में प्रो हैं और वो एक अच्छे ब्रांड का मेकअप किट लेना चाहती हैं, तो आप उन्हें नाइका (Nykaa),मैक (MAC), एस्ते लाउडर (Estee Lauder), हुडा ब्यूटी (Huda Beauty) स्विस ब्यूटी (Swiss Beauty) या लॉरिएल (L’Oréal) का मेकअप किट या स्किनकेयर सेट गिफ्ट कर सकते हैं.
बजट फ्रेंडली रेंज में स्विस ब्यूटी का मेकअप किट अच्छा होता है. कॉम्पैक्ट डिजाइन के इस मेकअप कि बात करें, तो इसमें आईशैडो पैलेट, काजल, डुओ लिपस्टिक और मिनी मेकअप फिक्सर शामिल है. इसके साथ आपको एक डेनिम स्लिंग बैग भी मिल रहा है. SWISS BEAUTY Easy-To-Do Makeup Kit Price: Rs 712
5. Michael Kors Women Analogue Watch
स्टाइलिश वॉच किसी भी लड़की के लिए एक टाइमलेस गिफ्ट होता है. वो इसे हर पल याद रखती हैं. अगर आपकी पार्टनर घड़ियों की शौकीन हैं, तो उन्हें फॉसिल (Fossil), टाइटन (Titan), माइकल कोर्स (Michael Kors) या डेनियल वेलिंगटन (Daniel Wellington) की क्लासी वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. ये इन्हें स्टाइल स्टेटमेंट देने के साथ कॉन्फिडेंट और प्रोफेशनल लुक भी देंगे.
प्रीमियम डिजाइन और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी के लिए माइकल कोर्स की वॉच को पसंद किया जाता है. माइकल कोर्स की घड़ी न केवल पर्सनैलिटी को निखारती है बल्कि हर आउटफिट के साथ मैच भी करती है. Michael Kors Women Analogue Watch Price: Rs 7647
Top Valentine’s Day Gifts For Women में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Comments are closed.