गोविंदा जी कहां हैं? सुनकर झल्लाईं सुनीता आहूजा, किया ऐसा इशारा बगल में खड़ा बेटा भी ताकता रह गया मुंह

बेटे यशवर्धन के साथ सुनीता आहूजा।
पिछले दिनों गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं, जिस पर सुनीता ने साफ किया कि वह और गोविंदा अभी भी साथ हैं और हमेशा रहेंगे। भले ही सुनीता इन खबरों पर अपनी तरफ से फुल स्टॉप लगा चुकी हैं, लेकिन अब भी ये मामला सोशल मीडिया पर शांत नहीं हुआ है। इस बीच हाल ही में जब सुनीता से गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जिस अंदाज में जवाब दिया, अब उसकी भी चर्चा शुरू हो गई है।
बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ फैशन इवेंट में पहुंचीं सुनीता आहूजा
दरअसल, सुनीता आहूजा अपने बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन के साथ हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुईं। टीना ने रैंप वॉक किया। टीना फैशन इवेंट में NIF ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर थीं, जबकि सुनीता भी बेटे यशवर्धन के साथ फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देते हुए नजर आए। इवेंट में मौजूद फोटोग्राफरों ने सुनीता से उनके पति गोविंदा के बारे में पूछा। इस पर सुनीता ने भी गजब का रिएक्शन दिया।
सुनीता आहूजा ने इशारों-इशारों में दिया जवाब
गोविंदा के बारे में सवाल पूछे जाने पर सुनीता ने पैपराजी को इशारा करके कहा कि ‘चुप रहो’। जब एक फोटोग्राफर ने इस दौरान कहा कि उन्हें गोविंदा की याद आ रही है, तो सुनीता ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या ‘उन्हें उनका पता चाहिए?’
गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर सुनीता का जवाब
इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सुनीता आहूजा को बेटे यशवर्धन के साथ एक फैशन इवेंट में पोज देते हुए दिखाई देखा जा सकता है। सुनीता ने जहां एक शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना था, वहीं उनके बेटे ने नीली शर्ट के साथ एक सफेद टी और ऑलिव ग्रीन पैंट पहनी थी। इसी दौरान पैपराजी ने सुनीता से पूछा, “गोविंदा सर कहां हैं?” पैपराजी के इस सवाल के बदले में सुनीता ने उसे बस ‘चुप रहने’ का इशारा किया। इस बीच, यशवर्धन अपनी मां का रिएक्शन देखते रह जाते हैं। वहीं जब सुनीता स्टेज से जाने लगीं तो एक फोटोग्राफर ने कहा, “मिस कर रहे हैं सर को।” इस पर सुनीता ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “एड्रेस दे दूं?”
मुझे कोई गोविंदा से अलग नहीं कर सकता- सुनीता
बता दें, फरवरी में ऐसी खबरें आई थीं कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से अलग हो रहे हैं, जिसकी वजह दोनों की अलग-अलग लाइफस्टाइल है। अपने एक इंटरव्यू में भी सुनीता ने बताया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। उन्होंने पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मनाने का भी जिक्र किया, जिससे उनकी शादी में परेशानी की अटकलों को बल मिल गया। लेकिन, फिर तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ ये कहकर तलाक की अफवाहों को रद्द कर दिया कि कोई भी उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता।
