धौलपुर: स्कूल टीचर के साथ मारपीट करने के आरोपी 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।धौलपुर सदर थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश से 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश पर धौलपुर में एक टीचर की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप है। आरोपी पर 7 मामले दर्ज हैं।थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि 1 अगस्त को सदर थाना क्षेत्र स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुंदरपुर से बच्चों को पढ़ा कर लौट रहे एक टीचर की आधा दर्जन हथियारबंद ग्रामीणों ने मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पर आरोपी हवाई फायर करते हुए भाग निकले, जिसको लेकर घायल शिक्षक थान सिंह (35) पुत्र बच्चू सिंह निवासी सिंघावली ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में पीड़ित टीचर ने बताया था कि सुंदरपुर गांव के जाने वाले दिलीप सिंह के साले लल्ला उर्फ आशीष ठाकुर (28) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी अंबाह जिला मुरैना ने उसे स्कूल में घुसने से रोकने पर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद आरोपी लल्ला ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रास्ते में टीचर की बेरहमी से पिटाई कर दी।सदर थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी आशीष उर्फ लल्ला ठाकुर अवैध हथियार के साथ थाना क्षेत्र में घूम रहा है। जिस सूचना पर सदर पुलिस ने आरोपी को 315 बोर के देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से 5 हजार का इनाम घोषित है। जिस पर 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश पर टीचर की मारपीट करने का आरोप है, जिसको लेकर पूछताछ की जा रही है।

Comments are closed.