सीहोर: ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत रेहटी के मालीबायां में संचालित एकता संकुल स्तरीय संघ के सलकनपुर प्रसादम केन्द्र को आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया है। उल्लेखनीय है कि रेहटी के मालीबायां में महिलाओं ने नाबार्ड के सहयोग से आजीविका रूरल मार्ट एवं सलकनपुर प्रसादम केंद्र सह आजीविका प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया है। इस रूरल मार्ट में समूह की महिलाओं द्वारा साबुन, सर्फ, शर्ट, लेनो बेग, मसाले, चना दाल, जैत के नॉन वूवन बेग आदि सामग्रियां बनाई जा रही है।

Comments are closed.