
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो करते तो कुछ नहीं, लेकिन जब भी वे नीलामी में आते हैं तो कई टीमें उनके पीछे पड़ती हैं। यही वजह है कि वे काफी मोटे दामों पर खरीदे जाते हैं, लेकिन एक दो सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया जाता है। इस बार ग्लेन मैक्सवेल की वापसी पंजाब किंग्स में एक बार फिर हुई है। लेकिन उन्होंने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है, जो शायद कोई भी बल्लेबाज बनाना नहीं चाहेगा। इस बार उनकी कीमत पहले से तो कम हुई है, लेकिन फिर भी करोड़ों की बोली उन पर लग गई। अब सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्या पंजाब किंग्स के पैसे फिर से बर्बाद हो जाएंगे।
कई टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं ग्लेन मैक्सवेल
मैक्सवेल ने अपना आईपीएल करियर शुरू किया था, तब वे दिल्ली की टीम में थे और उन पर टीम ने 9 करोड़ रुपये खर्च किए थे। साल 2020 में वे पंजाब किंग्स में आ गए। इस बार पंजाब ने उन पर 10.75 करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिए। लेकिन वे कुछ भी ऐसा नहीं कर पाए, जिसे याद किया जाता। इसके बाद साल 2021 में ही वे आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हो गए। इस बार उन पर आरसीबी ने 14.25 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर दी। इसके बाद वे दो साल तक 11 करोड़ रुपये में उसी टीम के साथ रिटेन होते रहे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया।
इस बार पंजाब ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है
आईपीएल 2025 के लिए जब नीलामी हुई तो उन फिर से मोटी मोटी बोली लगनी शुरू हो गई। आखिर में पंजाब किंग्स ने उन्हें 4.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। लेकिन वे पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए। वे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। अब जरा उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी जान लीजिए, जो उन्होंने आज बनाया है। वे अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हो चुके हैं ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल अब तक आईपीएल के 135 मैचों में 19 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। जो की एक कीर्तिमान है। इसके बाद नंबर आता है रोहित शर्मा का, जो अब तक 258 मैच खेलकर आईपीएल में 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 257 मैच खेलकर 18 बार शून्य पर आउट हुए हैं। दिनेश कार्तिक तो अब नहीं खेल रहे हैं, लेकिन रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल जरूर खेल रहे हैं। देखना होगा कि आईपीएल का ये सीजन जब खत्म होगा तो ग्लेन मैक्सवेल और कितनी बार शून्य पर आउट होते हैं।
