अंबाला। हरियाणा के अंबाला जिले में 26 वर्षीय युवक ने घरेलू क्लेश के चलते फंदा लगा आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त डिंपल के रूप में हुई है। मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जलबेहड़ा रोड स्थित कमल विहार कॉलोनी में किराए के मकान पर रहता था। चौकी नंबर-1 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पंखे पर लटका मिला युवक का शवपुलिस के मुताबिक,पंजाब निवासी डिंपल डेढ़ माह अपने किराए पर रहने के लिए अंबाला आया था। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने पंखे पर लटके हुए शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। उधर, सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अंबाला पहुंचे। बताया गया कि डिंपल से चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या की है।घरेलू क्लेश बताई जा रही वजहबताया गया कि पिछले कई दिनों डिंपल और उसकी पत्नी के बीच कहासुनी चल रही थी। इसकी वजह से डिंपल मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। इसी के चलते आज डिंपल ने अपने घर के एक कमरे में फंदा लगा आत्महत्या कर दी। पुलिस चौकी प्रभारी सुलतान सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में शामिल आया है कि मानसिक परेशानी के चलते डिंपल ने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मृतक की मां पाली देवी के बयान पर 174 की कार्रवाई की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम संबंधित कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.