अगर आप घरेलू गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आप देश की तीन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- आईओसीएल, बीपीसीएल और एचपीसीएल से 14.2 किलोग्राम गैस वाले सिलेंडर के साथ नया घरेलू गैस कनेक्शन ले सकते हैं। यह आज के समय में काफी आसान हो गया है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक, नए एलपीजी कनेक्शन अब पूरे देश में ऑन डिमांड उपलब्ध हैं। घरेलू कनेक्शन के लिए, आप अपने क्षेत्र में सेवा देने वाले निकटतम डिस्ट्रीब्यूटर के पास जा सकते हैं और उस निवास स्थान के पहचान और पते के वैध डॉक्यूमेंट्स के साथ कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जहां कनेक्शन सेट अप किया जाना है।
कनेक्शन में कितना लगता है पैसा
मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एलपीजी कनेक्शन आपको तुरंत जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, एलपीजी कनेक्शन जारी करने से पहले, आपके पास IS:4246 के मुताबिक ISI मार्क हॉटप्लेट और IS:9573 (टाइप IV) की पुष्टि करने वाली सुरक्षा एलपीजी पाइप होनी चाहिए, ताकि आपका गैस कनेक्शन जारी होने के बाद, इसे तुरंत आपके घर पर सेटअप किया जा सके। एलपीजी कनेक्शन के लिए सुरक्षा जमा राशि का भुगतान करना होता है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए 2200 रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करानी होती है। हां, अगर आप अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और मणिपुर से हैं तो आपको 2000 रुपये ही देने हैं। प्रेशर रेगुलेटर के लिए इन राज्यों के लोगों को 200 रुपये, जबकि बाकी के राज्यों के लोगों को 250 रुपये देने होते हैं। कनेक्शन लेते समय सिक्योरिटी मनी और प्रेशर रेगुलेटर चार्ज ही मुख्य खर्च हैं।
अगर आप सुरक्षा होज पाइप लेना चाहते हैं तो 1.2 मीटर के लिए 170 रुपये और 1.5 मीटर के लिए 190 रुपये का भुगतान करना होता है। किसी भी तरह के मेकैनिकल विजिट, हॉट प्लेट सर्विसिंग, सेफ्टी समीक्षा और अन्य ऐसी जरूरत पड़ने पर 236 रुपये का भुगतान करना होता है।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की पड़ सकती है जरूरत
निवास का प्रमाण के लिए इसके लिए आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, लीज एग्रीमेंट, वोटर आईडी, राशन कार्ड, टेलीफोन/बिजली/पानी का बिल, पासपोर्ट, हाउस रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट, एलआईसी पॉलिसी, बैंक/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में से कोई भी डॉक्यूमेंट काम आ सकते हैं। पहचान प्रमाण-पत्र: इसके लिए आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड नंबर, वोटर आईडी कार्ड, केंद्र/राज्य द्वारा जारी आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बात जान लें, कनेक्शन लेते समय गैस स्टोव (गैस चूल्हा) डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदना जरूरी नहीं है। आप मार्केट से अपनी पसंद से खरीद सकते हैं।

Comments are closed.