मानसून समय से पहले देशभर में दस्तक दे चुका है, जिससे दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और भूस्खलन जैसी परेशानियां देखने को मिल रही हैं। लेकिन यह मानसून घर खरीदने वालों को बेस्ट मौका भी दे रहा है। दिग्गज रियल एस्टेट एक्सपर्ट और अंतरिक्ष इंडिया के सीएमडी राकेश यादव का कहना है कि घर बुक कराने के लिए मानसून सबसे बेस्ट समय है। उन्होंने इसके पीछे 4 फायदे गिनाए हैं। तो आइए जानते हैं, क्यों मानसून का मौसम प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए फायदेमंद सीजन है।
1. मकान की असली मजबूती की जांच आसान
गर्मी या सर्दी में हर प्रोजेक्ट चमकता हुआ नजर आता है, लेकिन असली परीक्षा होती है बारिश में। मानसून के दौरान जब आप किसी फ्लैट को देखने जाते हैं तो दीवारों पर सीलन, छत से रिसाव, बालकनी में पानी भरने जैसी कमी का पता लगा पाते हैं। बारिश के मौसम में आपको मकान की बनावट का नहीं मजबूती का भी पता चलता है। मानूसन में आप फ्लैट के कंस्ट्रक्शन क्वालिटी आसानी से पता लगा लेते हैं।
2. कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर की रियल टेस्टिंग
बारिश के मौसम में यह देखना आसान होता है कि प्रोजेक्ट की लोकेशन कितनी बेहतर है। क्या आसपास की सड़कें जलभराव से प्रभावित होती हैं? ट्रैफिक का क्या हाल है? पानी की सप्लाई ठीक है या नहीं? बारिश के बाद इलाक़े में ट्रैफिक की स्थिति कैसी है? ये जानकारी आपको एक सही प्रोजेक्ट चयन करने में मदद करती है।
3. डेवेलपर्स से बेहतर डील लेना आसान
बरसात में कम लोग घर खरीदने निकलते हैं, जिससे डिमांड कम हो जाती है। ऐसे में डेवेलपर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए छूट और ऑफर्स देते हैं। यह समय अच्छी नेगोशिएशन और डील पाने के लिए सबसे मुफीद हो सकता है।
4. बैंकिंग ऑफर्स से अतिरिक्त बचत
सिर्फ बिल्डर ही नहीं, कई बैंक भी मानसून सीजन में होम लोन पर स्पेशल ऑफर्स निकालते हैं। इनमें प्रोसेसिंग फीस में छूट, ब्याज दरों में राहत जैसी स्कीम शामिल हो सकती हैं। इसका फायदा उठाकर आप लोन पर भी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।
