प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में महज आधे घण्टे की बारिश से मेडिकल कालेज का हॉस्पिटल, पुलिस ऑफिस कचहरी समेत सम्पूर्ण बाजार और सड़कें नालों में तब्दील हो गई। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। शहर में आधे घण्टे की बारिश में ही लोग त्राहि-त्राहि करने लगे। नगर पालिका की चाक चौबंद व्यवस्था की पोल खुल गई।प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में हर जगह पानी ही पानी नजर आ रहा। मुख्यालय में बाढ़ जैसी स्थित बन गई है। शहर में बारिश होने से नगर पालिका परिषद की साफ सफाई और नालों की पोल स्वतः खुलकर सामने आ गई। नालों की साफ-सफाई महज कागजी खानापूर्ति तक ही सिमटी नजर आई।घरों के भीतर तक गंदा पानी घुसापहली बारिश से आधा दर्जन से ज्यादा वार्ड जलमग्न हो गए घरों के भीतर तक गंदा पानी घुस गया। इतना ही नहीं एसपी ऑफिस, कोर्ट परिसर कलेक्ट्रेट के साथ ही ज्यादातर सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। एसपी ऑफिस में पालिका कर्मी बम्बू और फावड़ा लेकर पानी निकलने की कवायद करते रहे।आधे घंटे की बारिश में डूब गया पुलिस थाना। सड़कों पर लग गया पानी।बरसात का पानी भर गयासीओ सिटी एएसपी पूर्वी समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालयों में अंदर तक बरसात का पानी भर गया। बारिश से लोगों को गर्मी से निजात तो मिली, लेकिन शहर के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। एक ओर जहां शहर के लोगों में नगर पालिका की व्यवस्था को लेकर गुस्से में हैं।

Comments are closed.