चंडीगढ़: किडनैपिंग केस में हितेश को हनीट्रैप में फंसाने वाली आरोपी राखी।चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी(सीयू) के स्टूडेंट हितेश की 50 लाख रुपए के लिए किडनैपिंग करने वाली राखी भी चंडीगढ़ भी सीयू की स्टूडेंट थी। वह यूनिवर्सिटी में MBA कर रही थी। जानकारी के मुताबिक वहीं पर उसने हितेश को टारगेट बनाने की प्लानिंग की। उसके साथ अजय कादियान और अजय नामक एक और आरोपी था। राखी और इन दोनों ने मिलकर हितेश को अपना शिकार बनाया।25 वर्षीय राखी आरोपी अजय कादियान के साथ तीन महीने से ज्यादा समय से खरड़ के रंजीत नगर में एक फ्लैट में रह रही थी। जानकारी के मुताबिक राखी भी मूलरुप से हरियाणा की रहने वाली है। वह सोनीपत की बताई जा रही है। उसकी अजय कादियान के साथ दोस्ती हुई और बाद में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। अजय कादियान ने भी पानीपत से बी फार्मेसी की हुई थी। उसके पिता की सोनीपत में ही कैमिस्ट शॉप है।पुलिस की रेड के दौरान राखी से हितेशी की रस्सियां खुलवाई गई थी।पुलिस के मुताबिक खरड़ के जिस फ्लैट में राखी और कादियान लिव-इन में रह रहे थे उसके मकान मालिक की भूमिका भी संदिग्ध लग रही है। दरअसल उसे पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था मगर वह अभी तक नहीं आया। उसने एग्रीमेंट कर फ्लैट आरोपियों को दिया हुआ था। हालांकि वह पुलिस के सामने नहीं आ रहा। पता चला है कि वह दिल्ली में रहता है। सूत्र बताते हैं कि फर्जी पहचान पर फ्लैट किराए पर लिया गया था। हालांकि पुलिस अभी सारे मामले की जांच कर रही है।पुलिस ने बताया है कि आरोपी अजय कादियान की गाड़ी से जो हथियार बरामद हुए थे वह गैरकानूनी थे। वह उसने कहां से खरीदे थे उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दें कि उसकी गाड़ी से पुलिस ने .32 बोर की पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए थे। तीसरा आरोपी अजय सिरसा के डबवाली का रहने वाला है। वह अजय का पुराना दोस्त है। वह भी उसके साथ इस अपराध में शामिल हो गया था।हितेश के पिता की किडनैपर्स से कई बार कॉल पर फिरौती के लिए बात हुई थी।आज कोर्ट में पेशी, रिमांड ले सकती है पुलिसआज मोहाली पुलिस आरोपी राखी, अजय कादियान और अजय नामक तीसरे शख्स को उनके तीन दिनों के रिमांड खत्म होने के बाद पेश करेगी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इनका रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट को अर्जी भी दे सकती है। बता दें कि आरोपियों के कब्ले से पुलिस ने हितेश को सही सलामत छुड़ा लिया था। 48 घंटों से ज्यादा समय से वह इनकी कैद में था। बीते 17 अगस्त को मोहाली-खरड़ रोड़ पर बने वीआर पंजाब मॉल के पास से हितेश को किडनैप किया गया था। उसके पिता लुधियाना में एसडीओ हैं।

Comments are closed.