भीलवाड़ा/चित्तौड़गढ़ – चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं थाना पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फॉर्च्यूनर कार से 395 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। यह बरामदगी कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर सदलपुर गांव के पास की गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
SP के निर्देश पर हुई कार्रवाई
चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में बेगूं थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसपी भगवान सिंह हीगर और डीएसपी अंजलि सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
गाड़ी छोड़कर भागा चालक
पुलिस टीम जब कोटा-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर गश्त कर रही थी, तब सदलपुर गांव के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को देखकर पुलिस नाकेबंदी से पहले ही उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 21 प्लास्टिक की बोरियों में पैक 395 किलो 370 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ।
NDPS एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने फॉर्च्यूनर वाहन को जब्त करते हुए अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है और पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
जिले में नशा विरोधी मुहिम तेज
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि जिले में नशा तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हालत में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आने वाले दिनों में और भी सघन जांच और कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.