चीन के जवाबी टैरिफ से अमेरिकी मार्केट के उड़ गए तोते, जारी है जबरदस्त बिकवाली का दौर, क्रूड ऑयल धड़ाम
चीन ने शुक्रवार को अमेरिका पर पलटवार करते हुए वहां से आयातित सभी उत्पादों पर 34% का अतिरिक्त शुल्क लगा दिया है। इससे पहले अमेरिका ने चीनी सामानों पर 54%(34%+20%) का भारी-भरकम टैरिफ लगाया था। चीन द्वारा लगाए जवाबी टैरिफ 10 अप्रैल से लागू हो जाएंगे। चीन के इस पलटवार से कई अमेरिकी कंपनियों को भारी नुकसान होने वाला है। यही वजह है कि आज अमेरिकी शेयर बाजार में भारी तबाही देखी जा रही है। गुरुवार को भी वॉल स्ट्रीट में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली थी।
वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट
शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी सूचकांक डाउ जॉन्स 3.45 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा S&P 500 4.10 फीसदी, नैस्डेक 4.55 फीसदी और स्मॉल कैप-2000 सूचकांक 5.92 फीसदी टूट गया। अमेरिकी आईटी कंपनियों के शेयरों में आज भी भारी बिकवाली देखने को मिली है।
10% गिर गया टेस्ला का शेयर
चीन के जवाबी टैरिफ से सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एनविडिया के शेयर में कोहराम मच गया है। यह शेयर 7.12 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एपल का शेयर 4.66 फीसदी टूट गया। इसके अलावा, मेटा के शेयर में 5.45 फीसदी, माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में 1.42 फीसदी, गूगल के शेयर में 2.06 फीसदी और टेस्ला के शेयर में 10.08 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली।
टूट गया ऑयल मार्केट
डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी के कारण ऑयल मार्केट बुरी तरह टूट गया है। शुक्रवार शाम क्रूड ऑयल WTI 9.28 फीसदी या 6.21 डॉलर की गिरावट के साथ 60.71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, ब्रेंट ऑयल 8.41 फीसदी या 5.93 डॉलर की गिरावट के साथ 64.25 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
