नर्मदापुरम। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होते ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिले में एक साथ 9 नए संक्रमित मिले है। इतनी संख्या में एक साथ पॉजिटिव रिपोर्ट लंबे अंतराल के बाद आई है। जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। हालांकि अब तक कोई भी पॉजिटिव मरीज में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं।पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सहित देश के अनेक हिस्सों में कोरोनावायरस की संख्या बढ़ी है। इसका असर अब जिले में भी दिखाई देने लगा है। जिले में सर्दी खांसी के मरीजों अस्पताल में ज्यादा आ रहे है। संदिग्धों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे। शुक्रवार देर शाम आई रिपोर्ट में 9 लोगों में कोरोना के लक्षण पाएं गए।

Comments are closed.