चंडीगढ़: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के जनरल सेक्रेटरी गुरचरण सिंह गरेवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के प्रमुख मोहन भागवत को लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने RSS और BJP के पंजाब और हरियाणा से संबंधित नेताओं द्वारा SGPC चुनावों में दख़लंदाजी करने के आरोप लगाए हैं।इसके साथ ही उन्होंने मोहन भागवत से अपील की है कि यदि ऐसा उनकी जानकारी के बिना हुआ है तो इसका नोटिस देकर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा है कि यदि यह मामला उनकी जानकारी में है तो इसपर पुनर्विचार करें।शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जनरल सेक्रेटरी द्वारा RSS प्रमुख को लिखा गया लेटर।SGPC की अनुशासनिक कमेटी द्वारा सुनाई गई थी रिकॉर्डिंगSGPC के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले भी अनुशासनिक कमेटी के सदस्यों द्वारा बीबी जागीर कौर के भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में होने का दावा किया गया था। इस संबंध में अनुशासनिक कमेटी के सदस्यों ने SGPC के एक अन्य सदस्य से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सुनाई थी। बताया था कि किस प्रकार भाजपा-कांग्रेस SGPC के सदस्यों को प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान बीबी जागीर कौर द्वारा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक कांग्रेसी नेता के बैठे होने की जानकारी भी दी गई थी।

Comments are closed.