
राहुल त्रिपाठी
आईपीएल में उम्मीद की जाती है कि नए नए और शानदार कीर्तिमान बनें। लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने तो कुछ और ही कर दिया। वो भी एमएस धोनी की कप्तानी में। सीएसके ने अपने घर यानी चेन्नई में ऐसा दिन कभी नहीं देखा था, जो अब देखना पड़ा है। टीम ने साल 2019 का ही अपना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। टीम ने अपने घर पर आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर बनाकर शर्मनाक काम किया है।
आईपीएल में सीएसके का सबसे छोटा स्कोर है 79 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के अगर इतिहास को देखा जाए तो सीएसके का सबसे छोटा टोटल 79 रन है। जो उसने साल 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। इसके बाद दूसरा सबसे छोटा टोटल 97 रन था, जो टीम ने साल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। ये दोनों मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम यानी मुंबई में खेल गए थे। इसके बाद आगे बढ़िए और तीसरे सबसे छोटे स्कोर पर नजर डालिए। ये साल 2008 में आया था, तब टीम केवल 109 रन ही बना सकी थी। तब उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम थी और मुकाबला जयपुर में खेला गया था।
चेन्नई में टीम ने बनाया अपना सबसे छोटा स्कोर
अब जरा उस आंकड़े पर नजर डालिए, जब टीम ने अपने घर यानी चेन्नई में सबसे छोटा स्कोर बनाया था। ये स्कोर भी 109 रन ही था। साल 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई में टीम केवल 109 रन ही बना सकी थी। लेकिन अब सबसे छोटा स्कोर 103 हो गया है। 103 रन से भी कम बनने का मतलब ये होता है कि टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक ही नहीं पाया।
इम्पैक्ट प्लेयर बने दीपक हुड्डा खाता तक नहीं खोल पाए
हद तो तब हो गई, जब सीएसके को पहली ही पारी में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाजी को बुलाना पड़ा। अमूमन इम्पैक्ट प्लेयर रूल का इस्तेमाल टीमें सोच समझ कर करती हैं। जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है, वो बाद में जब गेंदबाजी आती है तो किसी गेंदबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लेकर आती हैं, वहीं पहले गेंदबाजी करने वाली टीम बल्लेबाजी के दौरान किसी बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लेकर आती है। अगर कोई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में ही किसी बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर बनाती है तो समझ लीजिए कि टीम घोर संकट में है। टीम ने दीपक हुड्ड को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया, लेकिन वे शून्य पर यानी बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

Comments are closed.