चेन्नई के बाद अब ये टीम होगी टॉप 4 की रेस से बाहर! पंजाब की जीत से किस टीम को हुआ बड़ा नुकसान? बदल गई क्वालीफिकेशन की तस्वीर
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम बेहद शानदार नजर आ रही है। पंजाब अपने पहले खिताब की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। बीते दिन आईपीएल के मौजूदा सीजन के 50वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हराकर पंजाब किंग्स ने बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही सीएसके की टीम आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई की यह 10 मैचों में आठवीं हार थी, जबकि पंजाब ने इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई। अब पंजाब की टीम टॉप टू टीमों में शामिल हो गई है।
दरअसल, पंजाब किंग्स ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6 में जीत हासिल की है। हालांकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसके चलते टीम को एक पॉइंट मिला। ऐसे में अब टीम के पास कुल 13 पॉइंट हो गए हैं। अब पॉइंट्स टेबल की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है।
इस टीम को हुआ बड़ा नुकसान
दरअसल, पंजाब की जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है क्योंकि अब दिल्ली की टीम टॉप से बाहर हो गई है। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सात जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर अब पंजाब किंग्स की टीम शामिल हो गई है। तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया है, जबकि चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है। हालांकि दिल्ली के पास भी 12 अंक हैं, लेकिन रन रेट कम होने के चलते टीम टॉप 4 से बाहर है।
इसके साथ ही अब लखनऊ सुपरजायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की परेशानियां बढ़ गई हैं। दरअसल, अगर बेंगलुरु और पंजाब अपने आने वाले एक-एक मुकाबले और जीत लेती हैं तो ये टीमें क्वालिफाई कर जाएंगी। ऐसे में बाकी टीमों के लिए केवल दो जगहें बचेंगी, जिनके लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
अब ये टीम होगी टॉप 4 की रेस से बाहर
बता दें कि चेन्नई के अलावा अब एक और टीम पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, अब सनराइजर्स हैदराबाद भी टॉप 4 की रेस से बाहर हो सकती है। हैदराबाद की टीम इस समय 6 अंकों के साथ नौवें स्थान पर मौजूद है। टीम को पांच मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में अगर टीम सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज कर लेती है तो वह क्वालिफायर की रेस में बनी रहेगी, लेकिन अगर टीम अब एक भी मुकाबला हारती है तो टॉप 4 की इस रेस से बाहर हो जाएगी।
इन टीमों के लिए मुश्किल होगा सफर
यही हाल राजस्थान का भी हो सकता है। राजस्थान की टीम अगर एक और मुकाबला हार जाती है तो वह भी टॉप 4 की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में टॉप 4 के लिए आठ टीमें लड़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम को एक-एक मुकाबला और जीतना है। अगर ये टीमें अपने मुकाबले जीत लेती हैं तो बाकी छह टीमों को केवल दो जगहों के लिए संघर्ष करना होगा।

Comments are closed.