
kesar for glowing skin
केसर खाने के आपने अनेक फायदे सुने होंगे लेकिन इसे चेहरे पर लगाने के भी कई फायदे हैं। प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की रंगत कम हो जाती है और मानसून के मौसम में चेहरे से जुड़ी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में केसर का इस्तेमाल लाभदायक होता है। यहां हम आपको चेहरे पर केसर का इस्तेमाल बताने वाले हैं, जिसे करने से आपके चेहरे पर असर 15 दिन में दिखने लगेगा।
चेहरे के लिए केसर का पानी (saffron water for face)
एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर केसर के इस्तेमाल से चेहरे पर होने वाले मुहांसे और दाग धब्बे दूर होते हैं। रोजाना केसर के पानी से चेहरा धोने पर ऑयली और ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है। केसर का पानी बनाने के लिए आप 2 लीटर पानी में केसर के 8 से 10 धागे डालकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इस पानी से अपने चेहरे को साफ करें और शाम में भी सोने से पहले भी चेहरे को केसर वाले पानी से धोएं। ऐसा 15 दिन तक करेंगे तो आपको चेहरे पर असर साफ-साफ दिखने लगेगा।
चेहरे के लिए दूध में केसर (saffron milk for skin)
चेहरे पर केसर दूध से मालिश करने से भी फायदा होता है। इसके लिए आप केसर की 4 से 5 धागों को एक कटोरी दूध में मिलाकर रातभर के लिए रख दें। सुबह इस दूध से चेहरे पर मालिश करें और फिर 20 मिनट के बाद साफ पानी से चेहरा धोएं। रोजाना चेहरे पर केसर दूध लगाने से निखार आता है और दाग धब्बे कम होते हैं।
नारियल तेल के साथ केसर
नारियल के तेल के साथ केसर मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर निखार आता है। इसके लिए 2 चम्मच पानी में 4 से 5 केसर के धागे रातभर के लिए भिगाकर रखें। सुबह केसर के पानी में 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और इससे अपने चेहरे पर मसाज करें और 30 से 40 मिनट के बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। ऐसा रोजाना करने से आपको चेहरे पर असर देखने लगेगा।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
यह भी पढ़ें: मौसंबी से चमक जाएगी स्किन और बाल होंगे मजबूत, जानिए इसके फायदे
चेहरे से पिगमेंटेशन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, दाग-धब्बे होंगे दूर

Comments are closed.