चेहरे पर मूंछ, एयरफोर्स की वर्दी, धनुष की नई फिल्म से सामने आया लुक, बदला रूप देख एक्साइटेड हुए फैंस

धनुष।
साउथ के सुपरस्टार धनुष एक बार फिर हिंदी सिनेमा में जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं — और इस बार वो नज़र आए हैं एक भारतीय वायुसेना अधिकारी के रूप में। फिल्म तेरे इश्क़ में के सेट से उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें वे शानदार एयरफोर्स की वर्दी, छोटे बाल और सख़्त मूंछों के साथ बिल्कुल नए लुक में दिखाई दे रहे हैं। उनका यह रूप न सिर्फ उनके पिछले कॉलेज बॉय वाले किरदारों से बिलकुल अलग है, बल्कि उनके किरदार की गंभीरता और गहराई का भी संकेत देता है। धनुष का यह ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है।
12 साल बाद धनुष और आनंद एल राय की जोड़ी फिर एक साथ
2013 में आई ‘रांझणा’ के साथ धनुष ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, और यह फिल्म न केवल हिट रही, बल्कि एक कल्ट क्लासिक भी बन गई। अब लगभग 12 साल बाद, एक बार फिर धनुष और निर्देशक आनंद एल राय साथ मिलकर एक भावनात्मक महाकाव्य ‘तेरे इश्क़ में’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ एक पैन-इंडिया थिएट्रिकल अनुभव होने का वादा करती है, बल्कि एक ऐसी कहानी भी दिखाने जा रही है जो इमोशन, इंटेंसिटी और क्लासिक सिनेमा की ऊंचाइयों को छुएगी।
अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण हिंदी किरदार?
हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अब तक मेकर्स ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह धनुष के करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण हिंदी किरदार हो सकता है। उनकी वर्दी में दमदार मौजूदगी इस बात की झलक देती है कि यह रोल न केवल उनके अभिनय कौशल को एक नया मुकाम देगा, बल्कि यह उनके हिंदी करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हो सकता है।
संगीत में एआर रहमान का जादू
‘तेरे इश्क में’ का निर्माण गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येलो के बैनर तले हो रहा है। इसे आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने प्रोड्यूस किया है, साथ में भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं। फिल्म के लेखक हैं हिमांशु शर्मा और निर्देशन की कमान संभाली है आनंद एल राय ने। और सबसे खास बात – फिल्म के संगीत का जिम्मा संभाला है ऑस्कर विजेता ए.आर रहमान ने। मुख्य भूमिकाओं में होंगे धनुष और कृति सेनन, और यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Comments are closed.