रचिन रवींद्र
ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत से अपने अभियान का आगाज किया था। 19 फरवरी को कराची में खेले गए टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से करारी शिकस्त दी थी। हालांकि इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र नहीं खेल पाए थे। रचिन ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से कुछ दिन पहले ही गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे।
पाकिस्तान की धरती पर खेली गई ट्राई नेशन वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 फरवरी को रचिन रवींद्र फील्डिंग के दौरान कैच लेने की कोशिश में घायल हो गए थे। उनके सिर पर गेंद लगी थी और काफी खून बह गया था। इसके बाद वह पूरी ट्राई नेशन सीरीज में नहीं खेल सके थे और फिर पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच से भी बाहर हो गए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार वापसी करते हुए रचिन रवींद्र ने शानदार शतक ठोक दिया है। रचिन ने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार सेंचुरी जड़ी।
केन विलियमसन का कीर्तिमान ध्वस्त
रचिन ने 95 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला शतक ठोका जो उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। रचिन ने इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए साल 2023 में भारतीय सरजमीं पर शानदार शतक लगाने का कारनामा किया था। 25 साल के रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जड़ने के साथ ही बड़ा कारनामा कर दिया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने केन विलियमसन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। केन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 26 साल 298 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। अब रचिन ने महज 25 साल और 98 दिन की उम्र में शतक लगाने का कमाल कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के सबसे युवा बल्लेबाज
- 25 साल 98 दिन – रचिन रविंद्र बनाम बांग्लादेश, 2025
- 26 साल 298 दिन – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
- 30 साल 124 दिन – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, 2000
- 32 साल 89 दिन – विल यंग बनाम पाकिस्तान, 2025
- 32 साल 323 दिन – टॉम लैथम बनाम पाकिस्तान, 2025

Comments are closed.