सोशल मीडिया पर आए दिन तरह तरह की मज़ेदार पहेलियाँ वायरल होती रहती है। ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की फ़ोटो ना सिर्फ़ मज़ेदार होती है बल्कि यह ब्रेन टेस्ट (Brain Test) भी करती है। आज़म आपके लिए ऐसा ही एक टेस्ट लेकर आएँ है, इसमें एक मोरनी, चोरनी की भीड़ में कहीं छिपी हुई है।
पहली नज़र में आपको यह टेस्ट आसान लग सकता है। लेकिन जब इसे हल करते हैं तो अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, क्योंकि इस टेस्ट में सबसे ख़ास बात यह है कि आपको छिपी हुई मोरनी को सात सेकंड में ढूँढना है, अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो यह मानना ग़लत नहीं होगा कि वाक़ई में आपका फ़ोकस बढ़िया।
क्या आप ढूंढ सकते हैं छुपी हुई मोरनी?
पहली नज़र में आपको इस फ़ोटो में चारों तरफ़ सिर्फ़ और सिर्फ़ को चोरनी लिखा हुआ नज़र आएगा, लेकिन इस चोरनी की भीड़ में कहीं न कहीं एक मोरनी भी छिपी हुई है। ये टेस्ट आपका फ़ोकस बढ़ाने में मदद करेगा, साथ ही साथ आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल और IQ को भी परखेगा।
ब्रेन टेस्ट पज़ल कैसे करता है दिमाग की एक्सरसाइज?
इस खास पज़ल की बात करें, तो इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि चोरनी की भीड़ में मोरनी का रंग और स्टाइल उससे पूरी तरह मिलता-जुलता है। बस कुछ छोटे-छोटे फर्क हैं, जो अगर आपकी नजरों से छूट गए, तो आप उसे कभी नहीं ढूंढ पाएंगे।
विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे ब्रेन गेम्स बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए फायदेमंद होते हैं। ये न सिर्फ दिमाग को एक्टिव रखते हैं बल्कि तनाव कम करने में भी मदद करते हैं। स्कूलों में भी अब ऐसे गेम्स को पजल वर्कशीट्स के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा है।
ब्रेन गेम्स क्यों बन रहे हैं सोशल मीडिया का नया ट्रेंड?
आजकल इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म्स पर ब्रेन गेम्स और ऑप्टिकल इल्यूजन की भरमार है। खास बात ये है कि ये ना तो बोरिंग होते हैं और ना ही टाइम वेस्टिंग। उल्टा, ये लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं और कुछ ही सेकेंड में मजेदार चैलेंज बन जाते हैं।
