लुधियाना: फैक्ट्री के दफ्तर में चोरी करते मुंह ढके चोर CCTV में कैद।पंजाब के लुधियाना शहर में एक टी-शर्ट फैक्ट्री को चोरों ने आधी रात को निशाना बनाया। चोरों ने फैक्ट्री का गेट तोड़ा और अंदर दाखिल होकर कमरों के ताले तोड़ वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब फैक्ट्री के मालिक आए तो हाल देखकर उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। फैक्ट्री का गेट उखड़ा पड़ा है और अंदर ताले टूटे हैं। फैक्ट्री मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना गुरू विहार राहो रोड़ की है।थाना जोधेवाल की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना रात 2.20 की है। CCTV के मुताबिक, चोर फैक्ट्री में जब दाखिल हुए तो उन्होंने सबसे पहले आधा घंटा मशक्कत करके गेट उखाड़ा। मुख्य गेट का वजन काफी ज्यादा था, जिस कारण अंदर लगा सेंटर लॉक टूट गया। चोर फैक्ट्री में घुसे। दफ्तर के और स्टोर रूम के ताले तोड़े। इसके बाद टी-शर्ट का स्टॉक व अन्य सामान चुराकर फरार हो गए।के बाहर टैंपू खड़ा कर माल लोड करते चोर।जानकारी देते हुए फैक्ट्री के मालिक सुमित गुप्ता निवासी बिंदराबन रोड़ ने बताया कि वह रात को फैक्ट्री बंद करके रात को गए थे। सुबह आए तो सामान चोरी मिला। चोरों ने टी-शर्ट, टोपी वाली शर्ट और कपड़े के काफी थान चुराए हैं। आरोपी 15 से 20 लाख का माल चुरा कर ले गए हैं। वहीं दफ्तर में पड़ा लैपटॉप और करीब 80 हजार रुपए की नकदी भी गायब है। चोर सामान लेकर पहले बार आए, फोन करके टेंपू वाले को बुलाया।टेंपू में लादकर सामान ले गए। वहीं इलाका जोधेवाल की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इलाका निवासी बताते हैं कि जोधेवाल थाना पुलिस का कोई कर्मचारी कभी इलाके में गश्त नहीं करता, न ही कभी नाकाबंदी होती है। अभी भी पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया है। CCTV में 3 से 4 नकाबपोश युवक दिख रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी शिनाख्त पुलिस नहीं कर पाई है।

Comments are closed.