हिसार: बालसमंद चौकी में रात काे खाना खाते किसान।बालसमंद पुलिस चौकी में धरनारत किसानों ने पूरी रात चौकी में ही बिताई। किसानों ने चौकी में ही अपने लिए खाना बनाया और पुलिस वालों को भी खाना खिलाया। साथ ही पुलिस चौकी में रात को रागिनी गाई गई। दूसरी ओर आदमपुर तहसील में किसानों ने रात को वहीं खाना खाया और तहसीलदार के कमरे के बरामदे के बाहर ही रात गुजारी।सामूहिक गिरफ्तारियां देने के लिए पहुंचे थे पुलिस चौकीबालसमंद में 2020 की फसल खराबे के मुआवजे को लेकर पिछले 35 दिनों से चल रहे धरने पर किसानों ने सामूहिक गिरफ्तारियां देने का निर्णय लिया है। जिसके तहत बालसमंद पुलिस चौकी में वीरवार को किसान सामूहिक गिरफ्तारियां देने के लिए पहुंचे। परंतु बालसमंद पुलिस चौकी ने किसानों को गिरफ्तार नहीं किया। वहीं आदमपुर में किसान तहसीलदार के कार्यालय में ही धरना लगाकर बैठक गए। वहीं बालसमंद में किसान और महिलाएं अपनी गिरफ्तारियां देने के लिए दोपहर डेढ़ बजे पुलिस चौकी की ओर चल पड़े। परंतु पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार नहीं किया। इसके विरोध में किसानों ने पुलिस चौकी के अदंर ही धरना शुरू कर दिया। किसान नेता सुरेंद्र आर्य ने कहा कि हमनें रात पुलिस चौकी में ही बिताई, वहीं खाना खाया और रागिनी गाई।

Comments are closed.